हाइलाइट्सब्रिटेन में नहीं दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की चौथी डोजसरकारी सलाहकार बोले- तीसरी डोज से मिल रही पर्याप्त सुरक्षापीएम जॉनसन बोले- वैक्सीन के खिलाफ अफवाहों से सावधान रहे जनतालंदनब्रिटिश सरकार के सलाहकारों ने नर्सिंग होम में भर्ती और 80 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने के खिलाफ सिफारिश की है। उन्होंने दावा किया है कि डेटा से पता चलता है कि तीसरी खुराक अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत से स्थायी सुरक्षा प्रदान करता है। ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की ओर से तैयार आंकड़ों के मुताबिक 65 साल से ऊपर के लोगों को, तीसरी खुराक लेने के तीन महीने बाद तक अस्पताल में भर्ती होने से 90 प्रतिशत सुरक्षा मिलती है।चौथी डोज की कोई जरूरत नहींनतीजतन, टीकाकरण पर संयुक्त समिति ने शुक्रवार को सरकार को सलाह दी कि इस समय कमजोर लोगों को चौथी खुराक, या दूसरा बूस्टर (अतिरिक्त खुराक) देने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय, सरकार को अधिक से अधिक लोगों को तीसरी खुराक देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।तीसरी खुराक से मिल रही पर्याप्त सुरक्षासमिति के अध्यक्ष प्रोफेसर वेई शेन लिम ने कहा कि वर्तमान आंकड़ों से पता चलता है कि अतिरिक्त खुराक गंभीर बीमारी के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा अब भी प्रदान कर रही है, यहां तक कि सबसे कमजोर वृद्ध आयु समूहों के लिए भी। उन्होंने यह भी कहा कि इस कारण से, समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि दूसरी अतिरिक्त खुराक देना शुरू करने की तत्काल आवश्यकता नहीं है, हालांकि इसकी समीक्षा जारी रहेगी।पीएम जॉनसन ने टीका-विरोधी बातों को भ्रामक बतायाब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले टीका विरोधी समूहों पर निशाना साधा लेकिन इस धारणा को खारिज कर दिया कि ब्रिटेन कोविड-19 टीकाकरण को अनिवार्य कानूनी जरूरत बनाने में कुछ यूरोपीय देशों का अनुसरण कर रहा है। पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थेंपटन में एक टीकाकरण केंद्र के दौरे पर गये जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन अपने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर स्वेच्छा वाला रुख बरकरार रखेगा, ना कि बलपूर्वक वाला।