हाइलाइट्स:चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर इमरान खान ड्रैगन को खुश करने में जुटे इमरान ने दावा किया कि अमेरिका चीन के साथ दोस्‍ती को कम करने के लिए हमारे ऊपर दबाव डालता हैइमरान ने कहा कि पाकिस्‍तान का जब भी पड़ोसी देश के साथ संघर्ष होता है, चीन हमारे साथ खड़ा होता हैइस्‍लामाबादचीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब ड्रैगन को खुश करने में लग गए हैं। इमरान खान ने चीन के सरकारी टीवी टीवी चैनल से बातचीत में दावा किया कि अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी देश चीन के साथ दोस्‍ती को कम करने और उनका पक्ष लेने के लिए पाकिस्‍तान के ऊपर दबाव डालते हैं। भारत का नाम लिए बिना इमरान खान ने कहा कि पाकिस्‍तान का जब भी पड़ोसी देश के साथ संघर्ष होता है, चीन हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है। इमरान खान ने सीजीटीएन चैनल से बातचीत में कहा कि अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी देशों का यह रवैया बहुत अनुचित है। उन्‍होंने कहा कि इतने दबाव के बाद भी पाकिस्‍तान चीन के साथ अपने संबंधों को न तो कम करेगा और न ही इसमें बदलाव करेगा। उन्‍होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि दोनों देशों के संबंध काफी गहराई तक जुड़े हुए हैं। जब इमरान खान से क्षेत्रीय संदर्भ में चीन और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान का चीन के साथ हमेशा से ही विशेष संबंध रहा है। भारत ने तालिबान से की बात तो बौखलाया पाकिस्‍तान, इमरान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उगला जहरअमेरिका भारत के साथ क्षेत्रीय गठबंधन क्‍वॉड बना रहा पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर दोनों देश हमेशा एक साथ खड़े रहते हैं। इमरान ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बीच में एक ‘अजीब प्रतिस्‍पर्द्धा’ चल रही है। उन्‍होंने कहा, ‘आप देखिए अमेरिका चीन को लेकर चिंतित है। जिस तरह से अमेरिका और चीन एक-दूसरे को देखते हैं, उससे समस्‍या पैदा होती है क्‍योंकि अमेरिका एक क्षेत्रीय गठबंधन बना रहा है जिसे क्‍वॉड कहा जा रहा है। इसमें अमेरिका और भारत समेत कई देश शामिल हैं।’ इमरान ने कहा कि यह बहुत अनुचित है कि अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी शक्तियां पाकिस्‍तान जैसे देश पर उनका पक्ष लेने के लिए दबाव डालती हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हम क्‍यों किसी का पक्ष लें? हमारा प्रत्‍येक के साथ अच्‍छा संबंध होना चाहिए।’ भारत के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर पाकिस्‍तान के साथ मिलकर साजिश रचने वाले चीन को इमरान खान ने अपना सच्‍चा मित्र बताया।