हाइलाइट्स14 अगस्त को पाकिस्तानी टिकटॉकर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने बोला हमलामारपीट और लूटपाट में फटे महिला के कपड़े, साथियों का जरूरी सामान भी छीनापुलिस ने सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया मामलाइस्लामाबादपाकिस्तान में मंगलवार को सैंकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। लाहौर पुलिस ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस वाले दिन शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में एक महिला टिकटॉकर और उसके साथियों के साथ मारपीट और चोरी के आरोप में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 300-400 लोगों ने किया हमलाएफआईआर के हवाले से पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने छह साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी। तभी करीब 300-400 लोगों ने ‘उस पर हमला कर दिया।’ एफआईआर में महिला ने कहा कि उसने और उसके साथियों ने भीड़ से बचने की बहुत कोशिश की। स्थिति को देखते हुए पार्क के सुरक्षा गार्ड ने मीनार-ए-पाकिस्तान के आसपास के बाड़े का गेट खोल दिया। दीवार कूदकर हमला करने आई भीड़महिला के मुताबिक, ‘भीड़ बहुत ज्यादा थी और लोग बाड़े को लांघकर हमारी ओर आ रहे थे। लोग मुझे धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे जिसकी वजह से मेरे कपड़े फट गए।’ टिकटॉकर ने कहा कि कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसके साथियों से साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान भीड़ उसकी अंगूठी और झुमके ‘छीन ले गई’। उसके साथी का मोबाइल फोन, पहचान पत्र और उसके पास मौजूद 15,000 रुपए भी छीन लिए गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलमहिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अज्ञात लोगों ने उन पर हिंसक हमला किया है। पुलिस ने मामला धारा 354 ए (महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल और उसके कपड़े फाड़ना), 382 (हत्या की कोशिश के दौरान चोरी, चोरी के लिए हमला करना), 147 (दंगा) और 149 (गैरकानूनी भीड़) के तहत दर्ज कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें यूजर्स ने भीड़ के कृत पर गुस्सा जाहिर किया है।