Yogendra Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 23 Aug 2023, 5:47 pmAlien Signal Reply: क्या इस संसार में सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है? वैज्ञानिक हमेशा से इसका जवाब खोज रहे हैं और इसके लिए वह तरह-तरह के सिग्नल अंतरिक्ष में भेजते रहते हैं। 40 साल पहले भी एक ऐसा ही सिग्नल भेजा गया था। अब जापान के वैज्ञानिक उसके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एलियन के संकेत की हो रही खोज।हाइलाइट्सजापान के वैज्ञानिकों ने 40 साल पहले अंतरिक्ष में सिग्नल भेजे थेइसमें 13 चित्र थे जो इंसान और पृथ्वी का जीवन दिखाते हैंअब वैज्ञानिक इन सिग्नलों के जवाब की प्रतीक्षा में हैंवॉशिंगटन: खगोलविदों ने 40 साल पहले ब्रह्मांड में रेडियो सिग्नल भेजे थे। आज भी वह इन सिग्नलों के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो एलियन के अस्तित्व को साबित करेगा। जापानी न्यूज पेपर असाही शिंबुन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर मसाकी मोरिमोटो और हिसाशी हीराबायशी ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक एंटीना का इस्तेमाल करके 15 अगस्त 1983 को ब्रह्मांड में रेडियो सिग्नल भेजे थे। इस रेडियो सिग्नल में इतिहास को बताने वाली 13 तस्वीरें शामिल थीं। इसमें पृथ्वी पर जीवन और मनुष्य कैसा दिखता है, इसकी जानकारी थी।जापान के ह्योगो यूनिवर्सिटी में डॉ. शिन-या नरूसावा के नेतृत्व में टीम का अनुमान है कि अगर अल्टेयर सितारे के पास रहने वाले किसी अन्य प्रजाति ने इसे सुना होगा तो अब वह समय है, जब इसकी प्रतिक्रिया आ सकती है। अल्टेयर लगभग 16.7 प्रकाश वर्ष दूर एक्विला तारामंडल में है। रात के आसमान में यह 12वां सबसे चमकीला तारा है। डॉ. नरूसावा ने कहा कि 1990 के दशक में बड़ी संख्या में एक्सोप्लैनेट खोजे गए हैं। अल्टेयर में एक ग्रह हो सकता है, जिसका पर्यावरण जीवन को बनाए रख सकता है।क्यों खास है तारीखटीम 22 अगस्त की रात 10 बजे से मध्य जापान के साकू में एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के एंटीना का इस्तेमाल करके इसके जवाब को स्कैन करने की कोशिश कर रहे हैं। 22 अगस्त की तारीख प्रतीकात्मक है। जापान 7 जुलाई को स्टार फेस्टिवल तनबाता मनाता है। हालांकि चंद्र कैलेंडर में यह 22 अगस्त को पड़ता है, जिसके कारण इस तिथि को चुना गया। प्रोफेसर मोरिमोटो को जापान में रेडियो एस्ट्रोनॉमी के लिए युवा पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा माना जाता है। 2010 में उनका निधन हो गया।जवाब करेगा हैरानडॉ. हीराबायशी, जिन्होंने एलियन के जीवन पर किताबें लिखी हैं अब JAXA में प्रोफेसर एमेरिटस हैं। हालांकि अल्टेयर की परिक्रमा करते हुए कोई एक्सोप्लैनेट नहीं पाया गया है। अगर कोई रिप्लाई सुनाई देता है तो यह और भी हैरान करने वाला होगा। नासा ने देखा है कि तारा इतना तेजी से घूमता है कि उसका मध्य भाग फैला हुआ है। हालांकि एलियन जीवन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस में सुनवाई के दौरान एक गवाह ने कहा था कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ और एलियन का शव है।Yogendra Mishra के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें