वॉशिंगटनजापान के व्यापारी युसाकू मीजावा का प्लान साल 2023 में नागरिकों को चांद पर ले जाने का है। DearMoon के तहत आठ लोग Elon Musk की कंपनी Space X के Starlink में 6 दिन के मिशन पर जाएंगे। वहीं, मस्क का कहना है कि यह मिशन लोगों को चांद के पार ले जाएगा। यह धरती से इतनी दूर जाएगा जहां पहले कभी कोई इंसान नहीं गया है।दरअसल, यह स्पेसक्राफ्ट चांद को पार करेगा, उसका चक्कर लगाएगा और धरती पर लौट आएा। पहले मीजीवा ने इसके लिए कलाकारों को चुनने का फैसला किया था लेकिन अब उनका कहना है कि क्रिएटिविटी दिखाने वाला हर शख्स कलाकार है। बस उसके मन में आगे आकर लोगों की मदद करने का मकसद होना चाहिए। ‘हो जाएगा तैयार’मिशन पर ले जाने के लिए लोगों का चुनाव कैसे होगा, यह तो अभी साफ नहीं है लेकिन वेबसाइट के शेड्यूल में इसी महीने पूरा करने की बात कही गई है। मस्क का कहना है कि स्टारशिप 2023 से पहले कई बार कक्षा तक चला जाएगा और मिशन के लॉन्च तक इंसानों को ले जाने लायक सुरक्षित हो जाएगा। दरअसल, अभी तक स्टारशिप के प्रोटोटाइप सफलता से लैंडिंग नहीं कर पाए हैं। हालांकि, मीजावा को मस्क पर भरोसा है। वहीं, DearMoon से पहले Space X जिस स्पेसशिप में नागरिकों को लेकर जाएगी उसमें कई सारी खासियतें होने वाली हैं। इनमें से एक की चर्चा अभी से शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्पेसशिप बाथरूम छत पर होगा और यहां से शानदार व्यू भी दिखेगा। बिजनस इंसाइडर के मुताबिक स्पेसएक्स के Crew Dragon स्पेसशिप का डिजाइन को अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसके खास वॉशरूम की चर्चा है। बिजनसमैन और जेट पायलट जेरेड आइसकमैन के मुताबिक इसका इस्तेमाल करते वक्त पैसेंजर अंतरिक्ष में देखेंगे। जेरेड ने मिशन पर चार सीटें खरीद ली हैं।आपने देखा Elon Musk की SpaceX का रोबो-डॉग? रॉकेट का मलबा जांचने पहुंचने रॉबॉटिक कुत्ताचांद के पार जाएंगे