हाइलाइट्सएलन मस्क ने मंगल पर इंसानों की कॉलोनी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणीइंटरव्यू में बोले मस्क- आने वाले 10 सालों में मंगल पर पहुंच सकेगा इंसानस्पेसएक्स रॉकेट के डिजाइन और यात्रा की लागत की कटौती पर कर रही काम वाशिंगटनएलन मस्क की कई पहचान हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, टाइम्स मैग्जीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर-2021’ हैं, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक तो वह हैं ही। लेकिन इन सब से ऊपर मस्क एक ‘स्पेस लवर’ के रूप में विख्यात हैं। वह मंगल पर इंसानों को बसाने का सपना देख रहे हैं जिसकी पुष्टि उनकी ट्विटर कवर फोटो भी करती है। इसी कड़ी में मस्क ने मंगलवार को एक भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स अगले 10 सालों के भीतर इंसानों को मंगल पर ले जाने में सक्षम होगी। मस्क ने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट पर यह साहसिक दावा किया। मस्क ने अपने आइडिया को दोहराया और कहा कि मानवता को एक ‘बहु-ग्रह प्रजाति’ बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्रा के लिए तकनीक विकसित करने की स्पेसएक्स की विस्तृत योजनाएं हैं। मंगल पर इंसानों के जाने की समयसीमा को लेकर मस्क ने कहा, ‘सबसे अच्छी स्थिति में 5 साल और सबसे बुरी स्थिति में 10 साल लग सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए समय सीमा इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने वाले स्पेसक्राफ्ट के निर्माण पर निर्भर करती है।फ्लोरिडा में लॉन्चपैड बना रहा स्पेसएक्समस्क ने कहा कि स्टारशिप अब तक का सबसे जटिल और उन्नत रॉकेट है। उन्होंने कहा कि यह वाकई ‘नेक्स्ट लेवल’ है। स्पेसएक्स ने हाल के सालों में मस्क के मंगल पर इंसानों की बस्ती के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने संचालन को तेज कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में मस्क ने खुलासा किया था कि स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा में एक लॉन्चपैड का निर्माण शुरू कर दिया है जो स्टारशिप रॉकेटों को जगह देगा। लागत में कटौती कर रही मस्क की कंपनीपॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी मंगल यात्रा की अनुमानित लागत में कटौती करने और स्टारशिप डिजाइन को लेकर काम कर रही है। इससे पहले यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी और चीन ने एलन मस्‍क के महत्‍वाकांक्षी प्रॉजेक्‍ट स्टारलिंक पर निशाना साधा था। पिछले दिनों मस्‍क का एक सैटलाइट अंतरिक्ष में चीनी स्‍पेस स्‍टेशन से टकराने से बाल-बाल बचा था। मस्‍क ने एक साक्षात्‍कार में कहा, ‘अंतरिक्ष बहुत बड़ा है और सैटलाइट बहुत छोटे हैं।’ ‘हम किसी को अंतरिक्ष में आने से रोक नहीं रहे’एलन मस्‍क ने कहा कि धरती की निचली कक्षा में अरबों की संख्‍या में सैटलाइट को स्‍थापित किया जा सकता है। मस्‍क ने कहा कि कई हजार सैटलाइट कुछ नहीं है। यह कुछ उसी तरह से है जैसे यहां धरती पर करोड़ों कारें हैं। यह कुछ नहीं है।’ उन्‍होंने कहा कि हम किसी को भी अंतरिक्ष में आने से रोक नहीं रहे हैं।