हाइलाइट्सपाकिस्तान में होने वाले आगामी चुनावों में इवीएम का होगा इस्तेमालसंसद के संयुक्त सत्र में चुनाव सुधार विधेयक पारित, विपक्ष ने बताया काला दिनअब विदेशों से इंटरनेट के जरिए मतदान कर सकेंगे पाकिस्तानी नागरिकइस्लामाबादपाकिस्तान की संसद ने देश में होने वाले चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के इस्तेमाल वाले विधेयक को पारित कर दिया है। इस विधेयक को लेकर पाकिस्तानी संसद में जमकर संग्राम भी देखने को मिला। विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक का एकजुट होकर विरोध किया है। उन्होंने इसे पाकिस्तान के इतिहास का काला दिन करार दिया है। भारत में भी ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विपक्षी पार्टियां सवाल उठाती रही हैं। विदेशों से इंटरनेट के जरिए मतदान करेंगे पाकिस्तानीपाकिस्तान सरकार ने संसद के संयुक्त सत्र में चुनाव सुधार विधेयक (संशोधन) 2021 विधेयक को पेश किया। जिसके पारित होने के बाद अब पाकिस्तान में होने वाले आगामी चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है। इस कानून में यह भी प्रावधान है कि विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी इंटरनेट के जरिए वहीं से बैठे-बैठे मतदान कर सकेंगे। विपक्ष बोला- यह पाकिस्तान का काला दिनपाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक के पारित होने को लेकर जमकर हंगामा किया। पीएमएल (एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संसद में प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद शहबाज शरीफ ने कहा कि इस दिन को संसद के इतिहास के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा। वहीं, जमात एक इस्लामी पार्टी ने कहा कि इस कानून को चुनाव में धांधली करने और वोटों की चोरी के लिए पारित किया गया है।विपक्ष का तर्क- सरकार के पास संसद में नहीं था बहुमतविपक्ष ने चुनाव सुधार विधेयक को पास करवाने के लिए की गई वोटिंग में धांधली करने का आरोप लगाया है। विपक्ष का तर्क है कि नेशनल असेंबली, 2007 के नियमों के अनुसार सरकार को संयुक्त सत्र में किसी भी विधेयक को पारित करवाने के लिए कम से कम 222 वोटों की जरूरत होती है। यह आंकड़ा पाकिस्तानी संसद के दोनों सदनों नेशनल असेंबली और सीनेट की कुल सदस्यता का बहुमत है। पर पाकिस्तान सरकार का तर्क है कि उस बैठक में मौजूद लोगों का बहुमत ही विधेयक को पारित करने के लिए पर्याप्त है।शहबाज बोले- ईवीएम को चुनाव आयोग कर चुका है खारिजशहबाज शरीफ ने कहा कि आज पाकिस्तान के लिए काला दिन है। उस ईवीएम को देश में लाया जा रहा है जिसे चुनाव आयोग खारिज कर चुका है। इतना ही नहीं, दुनिया के कितने देशों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है। सिर्फ आठ देश ही ऐसे हैं जो ईवीएम का इस्तेमाल करते हैं। हम तो पहले से ही आरटीएस (रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम) से परेशान हैं। इसने देश में एक जाली सरकार को सत्ता में बैठा दिया है।