Foxconn Terry Gou announces Taiwan presidential bid says country won’t become next Ukraine ताइवान को अगला यूक्रेन नहीं बनने दूंगा… फॉक्‍सकॉन के अरबपति मालिक राष्‍ट्रपति चुनाव में कूदे

ताइपे: ताइवान की टॉप इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक और अरबपति टेरी गॉ भी अब चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। उन्‍होंने पिछले कई महीनों से लगाई जा रही अटकलों पर सोमवार को विराम लगा दिया। इसके साथ ही हुए 2024 में होने वाले ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाने की घोषणा की। गॉ ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की आलोचना की और कहा कि सरकार की नीतियों ने ताइवान को चीन के साथ युद्ध के खतरे की ओर धकेल दिया है। चीन, स्व-शासित द्वीप ताइवान पर अपने क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है।राष्‍ट्रीय नीतियां खामियों से भरीउन्होंने कहा कि ताइवान को अर्थव्यवस्था और गृह संबंधी अन्य मामलों पर नए दृष्टिकोण की भी जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘अंदरुनी मामलों की बात करें तो राष्ट्रीय नीतियां त्रुटियों से भरी हुई हैं। सरकार के पास ताइवान उद्योग जगत और लोगों की आजीविका से संबंधित समस्याओं को हल करने का कोई रास्ता नहीं है।’ पूर्व में होन हाई प्रिसीशियन इंडस्ट्री के नाम से जानी जाने वाली गॉ की फॉक्सकॉन एप्पल की एक बड़ी आपूर्तिकर्ता है और चीन में उसकी कई फैक्टरियां हैं।डीपीपी पर लगाए गहरे इल्‍जामगॉ ने पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) पर ‘ताइवान को युद्ध के खतरे की ओर ले जाने’ का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि उनकी घरेलू नीतियों में भी गलतियां हैं। उन्होंने वोटर्स से अपील करते हुए कहा, ‘मुझे चार साल दीजिए और मैं वादा करता हूं कि मैं ताइवान स्ट्रेट में 50 साल की शांति लाऊंगा और पूरे स्ट्रेट में आपसी विश्वास की सबसे गहरी नींव तैयार करूंगा।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘ताइवान को यूक्रेन नहीं बनना चाहिए और मैं ताइवान को अगला यूक्रेन नहीं बनने दूंगा।’साल 2019 में भी थे उम्‍मीदवारगॉ लंबे समय से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने 2019 राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश की थी लेकिन डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की साई इंग-वेन ने उन्हें आसानी से हराकर फिर से चुनाव जीत लिया था। गॉ ने इस बार शुरू में चीन से दोस्ताना रिश्ते रखने वाली विपक्षी पार्टी गुओमिंदांग से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी। हालांकि पार्टी ने न्यू ताइपे शहर के मेयर होउ यू-इह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गॉ ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास ताइवान के लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर योगदान देने के लिए कुछ है।चीन के संबंधों पर क्‍या बोलेउन्होंने कहा, ‘मैंने विशेषरूप से सीमा पार संबंधों (चीन के साथ), आर्थिक विकास या अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विषयों पर हाल ही में कोई ठोस चर्चा नहीं देखी है।’गॉ ने कहा कि वह ताइवानी समाज की एकता के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे क्योंकि ताइवान के भविष्य के लिए एकता बहुत महत्वपूर्ण है। एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उम्‍मीदवारी की योग्‍यता हासिल करने के लिए गॉ को दो नवंबर तक 290,000 सिग्‍नेचर इकट्ठा करने होंगे। वह हाल के महीनों में ताइवान के आसपास अभियान की स्‍टाइल में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।