France Riots Latest News : France Nahel Grandmother Calls For End To Riots Protesters Attack On Mayor House – स्कूलों, बसों ने आपका क्या बिगाड़ा, इन्हें मत जलाओ… फ्रांस में मृतक की दादी ने कहा

पेरिस : फ्रांस में एक 17 साल के लड़के की पुलिस के हाथों हुई हत्या के बाद फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मृतक नाहेल एम की दादी ने देश में शांति कायम करने की अपील की है। नादिया नाम की महिला ने बीएफएमटीवी से कहा, ‘जो लोग इस समय तोड़फोड़ कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि रुक जाओ!’ महिला ने कहा कि ये लोग नाहेल को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में कैद उत्तरी अफ्रीकी मूल के किशोर की गोली मारकर हत्या ने गरीब और नस्लीय शहरी समुदायों के बीच पुलिस हिंसा और नस्लवाद को लेकर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को फिर से हवा दे दी है।नादिया ने कहा, ‘कारों ने आपके खिलाफ कुछ नहीं किया, स्कूलों ने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा, बसों ने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा। स्कूलों और बसों को नुकसान मत पहुंचाओ।’ नाहेल की हत्या से उसकी मां को बड़ा झटका लगा है लेकिन नादिया ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों का बुरा नहीं चाहती है। वह सिर्फ इंसाफ चाहती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जिस पुलिसकर्मी ने गोली चलाई, उसे कीमत चुकानी होगी। मुझे पूरे पुलिस बल से कोई शिकायत नहीं है।’यूरोप में फैलने लगी फ्रांस के दंगे की आग, स्विट्जरलैंड में दुकानों पर फेंके गए पेट्रोल बम, पेरिस के मेयर ने इमरजेंसी की लगाई गुहारअब तक 3000 से अधिक गिरफ्तारफ्रांस में हिंसा रविवार तड़के भी जारी रही और प्रदर्शनकारी युवाओं ने एक जलती हुई कार को मेयर के आवास से टकरा दिया। हालांकि, हिंसा के मामलों में अब थोड़ी कमी देखी जा रही है। पुलिस ने रविवार तड़के 719 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार रात को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक पुलिस ने 3,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। नैनटेरे के उपनगर में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 17 वर्षीय नाहेल को शनिवार को अंतिम विदाई दी गई। कब्रिस्तान में शवों को लाए जाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े थे।मेयर पर किया हमलाइस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और लोग काफी आक्रोशित हैं। नाहेल की मौत के बाद पेरिस उपनगर में गुस्सा फूट पड़ा और तेजी से पूरे देश में हिंसा भड़क गई। उत्तरी पेरिस के निकट प्रदर्शनकारियों ने पटाखे जलाए और बैरिकेड को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों ने देर रात में उपनगर हे-लेस रोजेज में मेयर के आवास को निशाना बनाया।फ्रांस में दिनदहाड़े हो रही लूटपाट, कांच तोड़कर Apple स्टोर में घुसे दंगाईहमले में घायल मेयर का परिवारफ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने हाल के दिनों में कई स्कूल, पुलिस स्टेशन, टाउन हॉल और स्टोर में तोड़फोड़ और आगजनी की, लेकिन किसी मेयर के आवास पर हमला करने की यह पहली घटना है। मेयर विंसेंट जीनब्रून ने कहा कि देर रात करीब डेढ़ बजे हुए हमले में उनकी पत्नी और उनके बच्चे घायल हो गए। जब हमला हुआ उस वक्त उनके परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे और वह टाउन हॉल में हिंसा की निगरानी कर रहे थे। मेयर ने हिंसा को अस्वीकार्य करार देते हुए सरकार से आपातकाल लागू करने का आग्रह किया।(एजेंसी इनपुट के साथ)