Gun Ownership by Country 2023: पाकिस्तान-अफगानिस्तान नहीं, इस देश में घर-घर लोगों के पास बंदूकें, टॉप 10 देशों की लिस्ट देखें – which country has the most guns estimated number of civilian guns per capita by country

Priyesh Mishra | Navbharat Times | Updated: 18 May 2023, 7:00 pmआजकल बंदूकों को रखना फैशन और स्टेटस सिंबल बन गया है। लोग आत्मरक्षा के नाम पर बंदूकों को खरीदते हैं। हालांकि, कई बार इनका इस्तेमाल रौब दिखाने और दूसरों को धमकाने के लिए भी किया जाता है। हालांकि, गन कल्चर को सबसे ज्यादा बढ़ावा अवैध हथियारों से मिलता है। हथियारों के बढ़ने से समाज में हिंसा में भी वृद्धि होती है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा पीड़ित देश है।