हाइलाइट्स:फिलिस्तीन को कोरोना वायरस वैक्सीन की 10 लाख डोज सप्लाई करेगा इजरायलगाजा पट्टी से हमास आतंकी रोज दाग रहे कॉन्डम बम, इजरायल भी कर रहा कार्रवाईफिलिस्तीन को वैक्सीन न देने पर आलोचना झेल रहा था इजरायल, नई सरकार ने लिया फैसलातेल अवीवइजरायल इन दिनों फिलिस्तीन से आ रहे कॉन्डम बम हमलों से परेशान है। हमास के साथ संघर्ष विराम के बाद से ही गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी गुट इजरायल के सीमावर्ती शहरों को निशाना बना रहे हैं। इन सबके बावजूद इजरायल ने मानवता दिखाते हुए फिलिस्तीन को कोरोना वायरस की 10 लाख डोज सप्लाई करने का ऐलान किया है। ये वैक्सीन जल्द ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपे जाएंगे।85 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगा चुका है इजरायलइजरायल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र से जरूरतमंद देशों को वैक्सीन की आपूर्ति करने के कार्यक्रम के तहत टीके की खुराक मिलते ही उसे फलस्तीनी प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा। इजरायल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर चुका है। वह टीके की खुराक पश्चिमी तट और गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा है।इजरायल की नई सरकार ने वैक्सीन देने का ऐलान कियाफिलिस्तीनियों को टीका देने के समझौते की घोषणा रविवार को इजराइल की नई सरकार द्वारा शपथ लेने के बाद की गई है। इजरायल के विदेश मंत्री और सरकार में नंबर दो नेता येर लेपिड ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल ने आज फाइजर वैक्सीन की 1.2 मिलियन खुराक फिलिस्तीनी प्राधिकरण को हस्तांतरित करने के सौदे पर सहमति व्यक्त की। हम इस क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए सहयोग करने के प्रभावी तरीके खोजना जारी रखेंगे।Israel Airstrike: इजरायल ने गाजा पर फिर किया एयरस्ट्राइक, ऊंची-ऊंची बिल्डिगों के ऊपर तक दिखीं धमाके की लपटेंऐसे बने होते हैं कॉन्डम बमइजरायली फायर ब्रिगेड के अनुसार, ये फायर बम गुब्बारों, फुलाए गए कॉन्डम या प्लास्टिक के बैग में लोकल एक्सप्लोसिव डिवाइस को लगाकर तैयार किए जा रहे हैं। इनके कारण दक्षिणी इजरायल में कम से कम 400 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। उधर, हमास के नियंत्रण वाले अल अक्सा टीवी ने दावा किया है कि गाजा शहर में इजरायल के एक ड्रोन विमान को मार गिराया गया है। खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि हमास ने हैवी मशीनगन से इजरायल की तरफ गोलीबारी की।Video: ‘कॉन्डम बम’ दागने से बाज नहीं आ रहा हमास, इजरायली मिसाइलों ने दूसरे दिन भी मचाई तबाहीअल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों की इजरायल पुलिस से झड़पयरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में जुमे के नमाज के बाद आज फलस्तीनियों ने फिर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी इजरायल पुलिस के साथ छिटपुट झड़प हुई, जिसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इससे पहले अप्रैल और मई में सिलसिलेवार हिंसक झड़पों के बाद पिछले महीने इजराइल और गजा के बीच 11 दिन तक लड़ाई चली थी। रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि रबड़ बुलेट से दो फलस्तीनी घायल हो गए जबकि तीसरा व्यक्ति पत्थर लगने से जख्मी हो गया।हमास के ठिकानों पर गरजे इजरायली टैंक, रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारों के जवाब में दागे बमइस्लाम में तीसरा पवित्र स्थल है अल-अक्सा मस्जिदअल-अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है जबकि बाइबिल में वर्णित मंदिरों का स्थान होने के चलते यहूदी इसे टेम्पल माउंट कहते हैं। यहां अकसर इजराइली और फलस्तीनियों के बीच हिंसा देखी जाती रही है। इस बार पुलिस ने परिसर में प्रवेश से परहेज किया और ज्यादा धैर्य के साथ काम लेती हुई दिखाई दी। मंगलवार को हुई यहूदी अति राष्ट्रवादियों की रैली के जवाब में शुक्रवार की नमाज के बाद सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यहूदी अति राष्ट्रवादियों की रैली में ‘अरबों तुम्हारी मौत आए’ और ‘तुम्हारी बस्ती जल जाए’ जैसे नारे लगाए गए थे।