वैलूकू (हवाई): हवाई के माउई काउंटी में लाहैना के जंगलों में भीषण आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी। माउई काउंटी ने बुधवार शाम अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में लगी आग भड़क उठी जिससे कई कारें जल गई तथा कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे के ढ़ेर में तब्दील हो गये। इसने बताया कि रात भर आग की लपटें उठती रहीं जिससे जान बचाने के लिये बच्चों और व्यस्कों को समुद्र में घुसना पड़ा।इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि आग की वजह से 271 ढांचे क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हवाई के माउई द्वीप के जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए ‘सभी उपलब्ध संघीय संसाधनों’ का उपयोग करने का आदेश दिया है। इस आग में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति ने कहा कि तटरक्षक बल और नौसेना भी इस बचाव कार्य में सहायता कर रही है।आग से निपटने के लिए नौसेना की ओर से ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है, जबकि हवाई नेशनल गार्ड ने आग बुझाने और खोज एवं बचाव कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया हुआ है। बाइडन ने कहा कि परिवहन विभाग द्वीप में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए वाणिज्यिक एयरलाइन के साथ काम कर रहा है। वहीं, आंतरिक और कृषि विभाग ‘आग बुझने के बाद राहत प्रयासों में सहायता करने के लिए तैयार हैं।’राष्ट्रपति ने अपने बयान में ‘अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की’ और ‘बहादुर अग्निशामकों तथा बचावकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जो लगातार इस खतरे से लड़ रहे हैं।’ माउई काउंटी ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर बताया कि अग्निशमन दल लाहिना, पुलेहु और दूरदराज के इलाकों में आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। काउंटी ने बताया कि 2,100 से अधिक लोगों को रातभर चार आपातकालीन आश्रय गृहों में रखा गया जबकि 2,000 अन्य यात्रियों को काहुलुई हवाई अड्डे पर ठहराया गया। लाहिना पर्यटन स्थल के वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि माउई के जंगल में लगी आग ने इस ऐतिहासिक शहर में भारी तबाही मचाई है।