Heron Drone India: भारत का हेरॉन मार्क 2 उड़ाएगा चीन-पाकिस्तान के होश, जानें कितना ताकतवर है इजरायल का यह ड्रोन – heron mk ii drone india deploys at china and pakistan border know about indian air force armed uav

भारतीय वायु सेना ने अपने अत्याधुनिक हेरोन मार्क 2 ड्रोन को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात कर दिया है। यह ड्रोन एक साथ दोनों देशों की सीमाओं पर निगरानी करने और जरूरत पड़ने पर हमले को अंजाम देने में सक्षम है। इस ड्रोन की तैनाती से उत्तरी सीमा पर भारत की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है।