हांग कांग : देश में भले ही तीसरी लहर कमजोर पड़ गई हो लेकिन हांग कांग में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। हांगकांग को कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से पांचवी लहर का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को यहां कोरोना के रिकॉर्ड 34, 666 केस दर्ज किए गए। ऐसे में यहां हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन फिर से लॉकडाउन लगाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। हांगकांग की स्वास्थ्य मंत्री सोफिया चान ने कहा कि सरकार लोगों के व्यापक रूप से आवाजाही को रोकने के लिए लॉकडाउन के मामले पर अभी भी चर्चा चल रही है।शवों को रखने के लिए नहीं है जगहस्थिति यह है कि कोरोना से जान गंवाने वाले कई लोगों के शवों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। इसके अलावा दर्जनों शव मॉर्चरी तक पहुंचाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। हांग कांग के पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी लिंग के अनुसार लाशों को रखने के लिए जगह की कमी के अलावा इनको ले जाने के लिए लोग कम है, ऐसे में अभी इसमें समय लगेगा।Coronavirus से जुड़ी बिल गेट्स की ये बात चिताएं बढ़ा देगी!अमेरिकी अस्पताल का हिस्सा बने भारतीय मूल के अमित कपूर, वैक्सीन और वायरस के एक्सपर्टअभी बढ़ते रहेंगे मामले शहर के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर अल्बर्ट एयू ने कहा कि हर तीन दिनों में केस डबल हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि संख्या अभी और बढ़ेगी। हांग कांग में एक सप्ताह पहले की तुलना में कोरोना केस चौगुने से अधिक हो गए हैं। एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के 7500 से अधिक कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए थे। स्थिति यह है कि अब डेली केस की संख्या 30 हजार से अधिक पहुंच गई है।Corona Update: देश के इस शहर में पीक पर कोरोना, सबसे खतरनाक स्थिति | Pune Corona Casesएक सप्ताह में 300 से अधिक मौतहांग कांग में पिछले एक सप्ताह में 300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 87 लोगों की कोरोना से मौत हुई। खास बात है मरने वाले इन लोगों में से 67 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। साल 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां बड़ी संख्या में ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसमें कई ऐसे हैं जो साइड इफेक्ट्स की वजह से वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं।Corona India : कोरोना की इस लहर में युवा आबादी ज्यादा संक्रमित हुई, सरकार ने दी जानकारीहांगकांग की आबादी करीब 74 लाख है। यदि कोरोना संक्रमण और मरने वालों की यही रफ्तार रही तो इस साल मई तक मरने वालों की संख्या 3 हजार को पार कर जाएगी। 2020 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार हांग कांग में हर महीने 4000 लोगों की मौत हो जाती है।