इस्लामाबाद: जिस यासीन मलिक ने कश्मीर में निर्दोष लोगों का खून बहाया अब उसकी पत्नी मुशाल मलिक पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार का हिस्सा है। मुशाल को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक कक्कड़ ने मानवाधिकार और महिलाओं से जुड़े मामले का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। यासीन मलिक जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है, उसकी पत्नी मुशाल एक पाकिस्तानी नागरिक है। साल 2009 में जब दोनों की शादी हुई तो भारत के रक्षा विशेषज्ञ भी हैरान रह गए थे। मुशाल हमेशा से कश्मीर पर जहर उगलती आई हैं। मुशाल पेशे से एक आर्टिस्ट हैं और यासीन मलिक के साथ उसकी मुलाकात भी कम रोचक नहीं है। दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है।फैज की शायरी बनी प्यार की वजह!आर्टिस्ट मुशाल और यासीन की शादी साल 2009 में हुई थी। उस समय मलिक, पाकिस्तान गया जहां उसने मुशाल से शादी की, और दोनों की एक 11 साल की बेटी रजिया है। साल 2010 में यासीन और मुशाल की शादी की पहली सालगिरह थी तो वह भारत आई थी। उस समय उसने कुछ समय कश्मीर में भी बिताया था। ओपेनदेम मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 में यासीन मलिक कश्मीर की आजादी के लिए समर्थन हासिल करने पाकिस्तान गया था।एक कार्यक्रम के दौरान मुशाल ने उसे भाषण में फैज अहमद फैज की शायरी की लाइन पढ़ते सुना। मुशाल के साथ उसकी मां भी कार्यक्रम में आई थी। मुशाल के मुताबिक वह यासीन के पास गई और उसने उसके भाषण की तारीफ की। दोनों ने हाथ मिलाया और मुशाल ने यासीन का ऑटोग्राफ भी लिया। इसके बाद यासीन मलिक ने मुशाल को कश्मीर के लिए जारी आंदोलन के लिए भी आमंत्रित किया।Mushaal Mullick: पति आतंकवादी और पत्नी मानवाधिकार मंत्री… यासीन मलिक की बीबी मुशाल पाकिस्तान सरकार में होगी शामिल!हज पर तय हुई शादीपाकिस्तान से वापस आने से एक दिन पहले यासीन मलिक ने मुशाल के मां के मोबाइल पर कॉल किया। मुशाल की मां ने उसे बताया कि उसकी दुआएं यासीन के साथ हैं। इसके बाद मां ने अपनी बेटी से बात कराई। दो मिनट की बातचीत के बाद यासीन ने मुशाल को अंग्रेजी में ‘आई लव यू’ कहा। बाद में जब उसकी मां हज यात्रा पर यासीन की मां से मिलीं तो शादी की बात तय हुई। आखिरकार 22 फरवरी 2009 को 43 साल के यासीन मलिक ने 24 साल की मुशाल से पाकिस्तान में शादी कर ली। सितंबर 2009 में मुशाल पहली बार अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर आई थी।बेहद अमीर परिवार की मुशालमुशाल, पाकिस्तान के एक बेहद अमीर परिवार से आती हैं। उसके पिता प्रोफेसर एमए हुसैन मलिक एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे। वह एक समय में बॉन यूनिवर्सिटी, जर्मनी में अर्थशास्त्र विभाग के मुखिया थे। साथ ही वह पहले पाकिस्तानी थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार की ज्यूरी में शामिल किया गया था। मां रेहाना हुसैन, मलिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला विंग की पूर्व महासचिव हैं। मुशाल के भाई वाशिंगटन में विदेश नीति के जानकार हैं। खुद मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।आतंकी यासीन मलिक!जबकि यासीन मलिक एक साधारण फैमिली बैकग्राउंड से आता है। सन् 1980 के दशक के मध्य में जो पांच आतंकी कश्मीर से सीमा पार करके पाकिस्तान गए थे, यासीन उनमें से ही एक था। इन आतंकियों की वजह से ही घाटी में आतंकवाद पनपा था। सन् 1990 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उसे जेल से छोड़ दिया गया था। तब से ही वह कश्मीर की आजादी का समर्थन करता आ रहा है। बहुत कम स्कूली शिक्षा वाले यासीन का कभी शादी का इरादा नहीं था। उसने एक बार बयान दिया था कि निकाहनामा पढ़ने से बेहतर होगा संयुक्त राष्ट्र का कोई भाषण पढ़ लिया जाए। मगर मुशाल ने उसकी सोच को बदल दिया। हालांकि यासीन की मुशाल से शादी ने कश्मीर में उनके करीबी अलगाववादी नेताओं को नाराज कर दिया था।