लूइजियानाजंगलों की भीषण आग और विनाशकारी हीटवेव के बाद अब अमेरिका तूफान का सामना कर रहा है। हर्रिकेन Ida मेक्सिको की खाड़ी से आगे बढ़ चुका है और इसके खतरे को देखते हुए लूइजियाना से हजारों की संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे हैं। Ida को कैटिगरी चार का हर्रिकेन करार दिया गया है जो सबसे ज्यादा गंभीर होने से सिर्फ एक लेवल नीचे है। ‘बहुत, बहुत खतरनाक’माना जा रहा है कि यह हर्रिकेन कटरीना से ज्यादा शक्तिशाली हो सकता है जिसने न्यू ऑर्लींस में 2005 में भारी तबाही मचाई थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी जारी की है कि Ida ‘बहुत, बहुत खतरनाक तूफान में बदल रहा है।’ उन्होंने कहा कि सरकार हर मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है। अभी तक का अनुमान है कि यह रविवार शाम तक जमीन पर पहुंच जाएगा जिससे नुकसानदायक तूफान की आशंका है। ‘हो सकती है भारी तबाही’बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों के निकलने से ट्रैफिक जाम भी लगने लगे हैं। मिसिसिपी के गवर्नर ने स्टेट इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया है। एयर फोर्स रिजर्व हर्रिकेन हंटर के मुताबिक तूफानी हवाओं की हति 130 मील प्रतिघंटा पर बनी हुई है। इसके आगे बढ़ने के साथ गति भी बढ़ने की आशंका है जिससे भारी तबाही हो सकती है। चौथा तूफाननैशनल हर्रिकेन सेंटर का कहना है कि सैटलाइट तस्वीरों के आधार पर तूफान शक्तिशाली होता दिख रहा है। लूइजियाना में आने पर यह एक साल में चौथा ऐसा तूफान होगा। न्यू ऑर्लींस में लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर जाने को कहा गया है। कुछ जगहों पर यह अनिवार्य भी कर दिया गया है। लोगों से कम से कम तीन दिन का खाना और पानी भी स्टोर करने को कहा गया है क्योंकि अगर भारी तबाही होती है तो मदद मिलने में तीन दिन का वक्त लग सकता है।अंतरिक्ष से दिखा खतरा (तस्वीर: Megan McArthur, ट्विटर)