इस्लामाबादकभी रेप से बचने के लिए महिलाओं को पर्दा करने की सलाह दे चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब न सिर्फ अपने बयान का बचाव किया है बल्कि यहां तक कहा है कि महिलाओं के कपड़े पहनने का असर पुरुषों पर होता है, बशर्ते वे रोबॉट न हो। जाहिर पाक PM का यह बयान लोगों के गले नहीं उतरा है और इससे गुस्सा बढ़ने लगा है।एक इंटरव्यू के दौरान रेप को अश्लीलता से जोड़ने पर दिए गए बयान को लेकर इमरान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बकवास है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैंने कहा था कि पर्दा की व्यवस्था समाज में लुभाए जाने से बचने के लिए है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का समाज और जीने का तरीका एकदम अलग था। ‘लड़कों के पास कहीं जाने को नहीं’इमरान ने कहा कि अगर समाज में लुभाना बढ़ाएंगे और इन सब युवा लड़कों के पास जाने के लिए कहीं नहीं है, तो उसके नतीजे होते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि जो महिलाएं पहनती हैं, उसका असर होता है जो लुभाने में शामिल हो? इस पर इमरान ने कहा, ‘अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो उसका मर्दों पर असर होगा, बशर्ते वह रोबॉट न हो। यह कॉमन सेंस है।”मेरे समाज पर हो रहा है असर’उन्होंने कहा कि अगर ऐसा समाज हो जहां लोगों ने ऐसा कुछ न देखा हो, तो उसका मर्दों पर असर होगा। उनसे इंटरनैशनल क्रिकेट स्टार के तौर पर जीवन के बारे में सवाल किया गया तो कहा, ‘यह मेरे बारे में नहीं है। यह मेरे समाज के बारे में है। मेरी प्राथमिकता यह है कि सोसायटी कैसे बर्ताव करता है। जब मुझे लगता है कि सेक्स-क्राइम बढ़ रहे हैं तो हम बैठकर चर्चा करते हैं कि इससे कैसे निपटना है। यह मेरे समाज पर असर डाल रहा है।’लोगों के गुस्से का शिकारइमरान की इस बयान पर काफी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह के विचारों से दोषियों को उनकी जिम्मेदारी से आजाद किया जा रहा है। इसे पीड़िताओं का अपमान भी कहा गया है और सवाल किया गया है कि उन महिलाओं का क्या जिन्होंने तथाकथित ‘सभ्य’ कपड़े पहनते थे? लोगों का कहना है कि यह कपड़ों का नहीं, मानसिकता का अंतर है। भारत में भी ट्विटर पर लोगों ने इमरान के बयान की निंदा की है।इमरान खान ने रेप से बचने के लिए दी पर्दे की सलाह, बिकिनी में महिला के साथ ‘न्‍यूड’ वीडियो वायरलपर्दा प्रथा को बढ़ावा देने की सलाहइससे पहले पाकिस्‍तान में रेप की बढ़ती घटनाओं पर घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हैवानियत से बचने के लिए महिलाओं को पर्दा करने की सलाह दे डाली थी। यही नहीं इमरान खान ने अश्‍लीलता के लिए भारत और यूरोप को जिम्‍मेदार ठहराया था। इमरान खान ने कहा, ‘हमें पर्दा प्रथा की संस्‍कृति को बढ़ावा देना होगा ताकि प्रलोभन से बचा जा सके।’ इमरान खान ने कहा, ‘दिल्‍ली को रेप केपिटल कहा जाता है और यूरोप में अश्‍लीलता ने उनकी पारिवारिक व्‍यवस्‍था को तबाह कर दिया है। इ‍सलिए पाकिस्‍तान के लोगों को अश्‍लीलता पर काबू पाने के लिए मदद करनी चाहिए।’पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान का यूटर्न, पलट दिया ये फैसलाफाइल फोटो