India China News: पैंगोंग त्सो के उत्तरी किनारे पर भारत-चीन में कैसी होड़? दिन-रात मेहनत कर रहे दोनों देशों के सैनिक, जानें मामला – india china ramp up infrastructure on north bank of pangong tso road networks advanced landing grounds

भारत और चीन पैंगोंग त्सो के उत्तरी किनारे पर तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रहे हैं। इस इलाके में भारतीय और चीनी सेना 2020 से ही आमने-सामने मौजूद है। चीनी सेना ने इस इलाके में सड़कों का जाल बिछा दिया है। वहीं भारत ने भी पैंगोंग के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर सड़क निर्माण तेज किया है।