India Palestine News: फिलीस्तीन में भारतीय राजनयिक का अचानक निधन, एस जयशंकर बोले- मुझे गहरा सदमा लगा – indian ambassador to palestine mukul arya found dead in indian embassy in ramallah

रामल्ला: फिलीस्तीन में भारतीय राजनयिक मुकुल आर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में निधन (Indian ambassador to Palestine Death) हो गया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्या (Mukul Arya) के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें गहरा सदमा लगा है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर भारतीय राजनयिक के निधन पर शोक जताया है। अभी तक मौत के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एस जयशंकर ने ट्वीट कर जताया दुखएस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा। वह एक उज्ज्वल और प्रतिभाशाली अधिकारी थे, उनके सामने बहुत कुछ था। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।फिलीस्तीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयानवहीं, फिलीस्तीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमें फिलीस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य के निधन कीी खबर से सदमा और दुख पहुंचा है। हम उनकी मृत्यु पर दुख, दानी और दर्द जताते हैं। हम भारतीय विदेश मंत्रालय से आधिकारिक संपर्क कर रहे हैं ताकि मृतक राजदूत के पार्थिव शरीर को उसके देश पहुंचाने की व्यवस्था पूरी की जा सके।फिलीस्तीनी राष्ट्रपति ने अधिकारियों को दिए खास निर्देशफिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री मुहम्मद शतयेह ने स्वास्थ्य और फोरेंसिक चिकित्सा मंत्रालय के अलावा , पुलिस और सार्वजनिक अधिकारियों को तुरंत रामल्लाह में भारतीय राजदूत के निवास स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं। फिलीस्तीनी पुलिस भारतीय राजनयिक के मौत के कारणों की जांच भी कर रही है।