India UAE Flights: भारत से यूएई के लिए लगभग 4 हजार रुपए में टिकट मिल सकता है। यूएई की एयरलाइन विज एयर भारत में अपना कारोबार शुरू करना चाहती है। विज एयर एक खास तरह का डिस्काउंट देती है, जिसमें वह 4 हजार रुपए में टिकट की सेल लगाती है। एयरलाइन कंपनी जल्द से जल्द बिजनेस शुरू करना चाहती है।