अबूधाबीसंयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी स्थित एतिहाद एयरवेज ने ऐलान किया है कि भारत से यूएई के बीच यात्री विमानों की उड़ान आगामी 21 जुलाई तक स्थगित रहेगी। एतिहाद एयरवेज ने कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एतिहाद ने कहा कि भारत के लिए उड़ानों पर से बैन को हटाया नहीं गया है बल्कि इसे 21 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एतिहाद ने कहा कि जिन यात्रियों ने टिकट बुक किया हुआ है, वे बाद में अपनी उड़ान को रिशिड्यूल कर सकते हैं। इससे पहले यूएई के नागरिक विमान प्राधिकरण के हवाले से कई मीडिया संगठनों ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान समेत 14 देशों के लिए उड़ान पर लगे बैन को यूएई के अधिकारियों ने बढ़ा दिया है। यूएई के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी स्पष्टीकरण दिया था कि भारत के लिए विमानों की उड़ान को अगले आदेश तक रद कर दिया गया है। पाकिस्तान समेत 13 देशों से एंट्री पर बैनसंयुक्त अरब अमीरात के जनरल सिविक एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान समेत 13 देशों से एंट्री पर बैन लगा हुआ है। इससे पहले 19 जून को दुबई ने कहा था कि पिछले 14 दिन में जो लोग भारत, नाइजीरिया या दक्षिण अफ्रीका से वहां जाएंगे, उनके लिए बैन में 23 जून के बाद ढील दी जाएगी।दुबई के अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले ऐसे लोगों को एंट्री दी जाएगी जो वैक्सीन लगवा चुके हैं और नाइजीरिया से पिछले 48 घंटे में निगेटिव टेस्ट होने वाले लोगों को भी एंट्री दी जाएगी। GCAA ने बैन जारी रहने की बात कही है लेकिन दुबई के ऐलान पर कुछ नहीं कहा है। वहीं, दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने ट्विटर पर बताया कि 7 जुलाई से भारत से फ्लाइट्स उपलब्ध हैं लेकिन यह बदल सकता है।भारत में फंसे हैं लोगदुबई के ऐलान के बाद वहां काम कर रहे भारतीयों को बड़ी राहत मिली थी। इस प्रतिबंध की वजह से बड़ी संख्या में कामगार खासकर हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले लोग भारत में फंस गए थे। ऐसे भारतीय कामगार लौटने की उम्मीद कर रहे थे। भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। केवल उन्हीं भारतीयों को आने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने यूएई में स्वीकृत कोरोना वैक्सीन को लगवाया है।