इस्लामाबाद: पाकिस्तान से कुछ दिनों पहले प्यार में भारत आईं सीमा हैदर सुर्खियां बटोर रही थीं। लेकिन अब हाल ही में इसकी उल्टी कहानी देखने को मिल रही है। राजस्थान की रहने वाली शादीशुदा महिला अंजू (34) अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह (28) से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई हैं। शुरुआत में नसरुल्लाह ने दोनों के बीच प्यार की बात कही थी। लेकिन अब दोनों की स्टोरी में बार-बार बदलाव हो रहा है। बीबीसी उर्दू से बातचीत में नसरुल्लाह ने पहले कहा था कि वह अंजू से अगले एक-दो दिन में सगाई कर लेगा। वीजा खत्म होने के कुछ दिन बाद अंजू वापस भारत चली जाएंगी। नसरुल्लाह ने कहा था कि अगली बार उनके वापस आने पर शादी कर लेंगे।लेकिन अब नसरुल्लाह अपने बयान से पलट गया है। नसरुल्ला ने अंजू से प्रेम संबंध होने की दावों को भी खारिज कर दिया। नसरुल्ला (29) ने कहा कि उसकी 34 वर्षीय अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी। नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुल्शो गांव से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से की गई बातचीत में नसरुल्ला ने कहा, ‘अंजू पाकिस्तान आयी हुई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘वह 20 अगस्त को वीजा अवधि समाप्त होने पर अपने देश लौट जाएगी। अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है।’वीजा लेकर गई पाकिस्तानअंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबायली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्ला से मिलने आई है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक कार्यालय सूचित करता है कि उसने अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिनों का वीजा मंजूर करने का फैसला किया है। नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी।नसरुल्लाह के परिवार के साथ हैं अंजूहलफनामे के मुताबिक वह ऊपरी दीर जिले से भी बाहर नहीं जाएगी। जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक ने कहा, ‘वीजा दस्तावेजों के मुताबिक वह 20 अगस्त को वापस लौट जाएगी।’ मुश्ताक ने रविवार को अंजू से अपने कार्यालय में पूछताछ की और उसके दस्तावेजों की जांच के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। नसरुल्ला ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है और अंजू उसके परिवार के साथ सुरक्षित है। पश्तून बहुल गांव के लोग चाहते हैं कि अंजू सुरक्षित भारत लौट जाए क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनके समुदाय की बदनामी हो। अंजू के पति व राजस्थान निवासी अरविंद ने उम्मीद जताई है कि जल्द उसकी पत्नी वापस आ जाएगी। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।एजेंसी इनपुट के साथ।