हाइलाइट्सताइवान में एक लैब कर्मचारी चूहे के काटने के बाद कोरोना संक्रमितअधिकारियों ने चूहे के काटने से कोरोना से संक्रमित होने के दावे की शुरू की जांचपुष्टि होने पर वुहान लैब लीक थ्योरी को फिर मिल सकती है ताकतताइपेताइवान में एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एक उच्च सुरक्षा वाले लैब में काम करने वाली महिला संक्रमित हुई है। इस महिला को काम करने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित चूहे ने काटा था। जिसके बाद से कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका की लैब लीक थ्योरी की फिर से चर्चा होने लगी है।बॉयो लैब की कर्मचारी कोरोना संक्रमित20 साल की यह महिला का कोरोना वायरस टेस्ट गुरुवार को पॉजिटिव आया था। इसी के साथ यह पिछले एक महीने में ताइवान में कोरोना वायरस के स्थानीय ट्रांसमिशन का पहला मामला भी बन गया है। हालांकि ताइवान के स्वास्थ्य अधिकारी अभी तक निश्चित नहीं हैं कि इस महिला को लैब में संक्रमित चूहे के काटने से कोरोना का संक्रमण हुआ है। इस महिला के यात्रा का कोई इतिहास भी नहीं है। इतना ही नहीं, यह महिला किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आई है। ऐसे में लैब लीक थ्योरी का शक जताया जा रहा है।वुहान लैब लीक थ्योरी को मिल सकता है बलअगर महिला को चूहा के काटने से संक्रमण की पुष्टि हो जाती है तो इससे कोरोना वायरस के चीन के वुहान लैब से लीक होने की थ्योरी को बल मिल सकता है। इससे महामारी को लेकर चीन और अमेरिका के बीच फिर से टकराव भी बढ़ सकता है। ताइवान के रोग नियंत्रण संस्थान के प्रमुख चेन शिह-चुंग ने गुरुवार देर रात मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिला के शीर्ष शोध संस्थान एकेडेमिया सिनिका के भीतर स्थित बायो-लैब की कर्मचारी है।नवंबर में महिला को दो बार संक्रमित चूहे ने काटा थाचेन ने कहा कि नवंबर के मध्य में महिला को संक्रमित चूहे ने दो बार काटा था। इससे इस महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना जताई गई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है। इस महिला को कोरोना के पहले लक्षण 23 नवंबर को विकसित हुए जब उसने हल्की खांसी की सूचना दी। 6 दिसंबर को खांसी तेज हो गई और उसे पीसीआर टेस्ट करने के लिए भेजा गया। टेस्ट के रिजल्ट 9 दिसंबर को आए और पता चला कि यह महिला कोविड के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित थी।महिला के संपर्क में आए लोग क्वारंटीन, जांच जारीइस महिला को मॉडर्ना की कोरोना वायरस वैक्सीन की दो डोज लगाई गई थी। अब इस महिला को क्वारंटीन कर दिया गया है। ताइवान के अधिकारियों ने इस महिला के संपर्क में आए 94 लोगों का पता लगाया है। इनमें से अधिकतर इस महिला के साथ काम करने वाले लोग और दोस्त हैं। उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है और पीसीआर टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। इनमें से 80 लोगों के टेस्ट निगेटिव आ चुके हैं। चूहे के काटने से संक्रमण पर ताइवानी अधिकारी सहमत नहींताइवान के रोग नियंत्रण संस्थान के प्रमुख चेन शिह-चुंग से जब यह पूछा गया कि क्या चूहे के काटने से यह महिला संक्रमित हुई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी तक ऐसा कहने की हिम्मत नहीं कर सकता हूं। उनकी आंतरिक जांच में पाया गया कि इस तरह की स्थिति थी, लेकिन क्या संक्रमण इसके कारण हुआ था, हमारे पास अभी तक यह निर्धारित करने का कोई तरीका नहीं है, और आगे की जांच की जरूरत है।संक्रमित चूहे के काटने से महिला कोविड पॉजिटिव