मैपुटोअफ्रीका से फ्रांसीसी सेना की वापसी के ऐलान के बाद खुफिया एजेंसियों ने आतंकवाद को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। कई देशों से संबंध इन एजेंसियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में आईएसआईएस, बोको हराम और अल-कायदा जैसे आतंकवादी समूह फिर से घातक हमला करने की ताकत हासिल कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फ्रांस ने ऐलान किया था कि वह माली में तैनात अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाने जा रहा है। हाल के दिनों में आईएसआईएस और बोको हराम ने तो आम लोगों के ऊपर हमले भी तेज कर दिए हैं।बोको हराम के सरगना को मार ताकत बढ़ा रहा ISISबताया जा रहा है कि बोको हराम अपने सरगना अबुबकर शेकाऊ की हत्या के बाद शीर्ष नेतृत्व पर किसी आतंकी की ताजपोशी की तैयारी कर रहा है। शेकाऊ को पश्चिम अफ्रीका में सक्रिय आईएसआईएस के इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस (ISWAP) के आतंकियों ने मार गिराया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस समय पूरे अफ्रीका में आईएसआईएस सबसे मजबूत आतंकी संगठन है। एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस आने वाले दिनों में बोको हराम के सभी ग्राउंड नेटवर्क्स को खत्म कर देगा।ISIS के प्रति निष्ठा का ऐलान कर चुका था अबुबकर शेकाऊबोको हराम का सरगना रहे अबुबकर शेकाऊ ने पहले आईएसआईएस के प्रति निष्ठा का ऐलान किया था। हालांकि, स्थानीय आईएसआईएस ने पाया कि उसके कार्यों ने नाइजीरिया की आबादी में बहुत से लोगों को अलग-थलग कर दिया था। जिसके बाद से उसको मारने की योजना पर काम शुरू हुआ। बोको हराम के इस सरगना के ऊपर 7 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित था। अबुबकर शेकाऊ बच्चों को मानव बम बनाकर हमले किया करता था। इसने ही 2014 में लगभग 300 नाइजीरियाई स्कूली छात्राओं के अपहरण किया था।बोको हराम चीफ को मार पश्चिम एशिया में ISIS ने बढ़ाई ताकतखुफिया एजेंसियों का मानना है कि शेकाऊ को मारकर आईएसआईएस ने मॉरिटानिया, बुर्किना फासो, माली, नाइजर और चाड सहित कई देशों में अलग-अलग आतंकी संगठनों को अपने में मिला लिया है। अब ये आतंकी संगठन एक साथ मिलकर आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं। ISIS की बढ़ रही ताकत, दुनिया को फिर दहला सकता है यह खूंखार आतंकी संगठनमोजांम्बिक को आतंक की राजधानी बना रहा आईएसआईएससीरिया से मारकर भगाए जाने के बाद आईएसआईएस के लड़ाके अब अफ्रीका पहुंच गए हैं। उन्होंने अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के एक शहर को अपनी नई राजधानी घोषित किया है। वे यहां अपनी आय बढ़ाने के लिए कच्चे तेल के भंडारों पर कब्जा जमा रहे हैं। आईएसआईएस के इस देश में आने के बाद महिलाओं के अपहरण की वारदातों में भी अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखी गई है। कहा जा रहा है कि आईएस के लड़ाके महिलाओं का अपहरण कर उन्हें सेक्स स्लेव बना रहे हैं। सीरिया में भी इन आतंकियों ने यदीजी समुदाय की कई महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाया हुआ था।नई राजधानी बनाने का आईएसआईएस ने किया ऐलानआईएसआईएस के आतंकवादियों ने मोजाम्बिक में अबतक 1500 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की है। उनकी इसी कारस्तानी के कारण 2017 से लेकर अबतक इस देश में लगभग एक लाख लोग विस्थापित भी हो चुके हैं। इसी साल अगस्त में आतंकवादियों ने काबो डेलगाडो प्रांत के मोसिम्बोआ दा प्राइआ के बंदरगाह शहर पर कब्जा कर लिया था। इन आतंकियों ने स्थानीय लोगों से कहा है कि यह शहर उनकी अगली राजधानी बनेगी।सीरिया से उखड़ें पांव तो इस अफ्रीकी देश पहुंचा ISIS, महिलाओं को बना रहा सेक्स स्लेवइस कारण आतंकियों का जन्नत है यह शहरडेली स्टार के साथ बातचीत में आतंकवाद और ग्लोबल रिस्क इंटरनेशनल में संगठित अपराध विशेषज्ञ डेविड ओटो ने कहा कि गहरे जंगल और इंडियन ओशन तक आसान पहुंच के कारण यह इलाका आतंकियों के लिए जन्नत है। ये गुट यहां से घने जंगलों में आसानी से छिप जाते हैं और सुरक्षाबलों की निगाहों में भी नहीं आते। इस इलाके में वे हमला कर भागने की तकनीकी का प्रयोग करते हैं। वे आसानी से गहरे समुद्र में भी भाग सकते हैं।यूएन ने भी चेतावनी दी- आईएसआईएस बढ़ा रहा ताकतसंयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधी प्रमुख ने सुरक्षा परिषद को आगाह किया है कि आईएसआईएस की ओर से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा फिर बढ़ रहा है। यह खूंखार आतंकवादी समूह 2021 में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हमलों को अंजाम देने की क्षमता हासिल कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधी कार्यालय के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोंकोव ने फरवरी में एक रिपोर्ट जारी करते हुए सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी थी।इराक और सीरिया में 10 हजार लड़ाके सक्रियवर्तमान में आईएसआईएस के करीब 10,000 लड़ाके इराक और सीरिया में सक्रिय हैं। ये लड़ाके फिर से एकजुट होकर वहां सरकारी सेना और विदेशी सेना के ऊपर हमले कर सकते हैं। ऐसे में पूरी दुनिया को इस आतंकी संगठन की गतिविधियों से सतर्क रहने की जरूरत है।