यरूशलमविदेश मंत्री के तौर पर इजराइल की अपनी पहली यात्रा पर यहां पहुंचे जयशंकर ने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों में भारतीय यहूदी समुदाय के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। एस जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में सोमवार को यरूशलम के सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (अशक्त लोगों के केंद्र) में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए गए।इस मौके पर जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आश्चर्यचकित रह गए। बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया और हिंदी फिल्मों ‘कल हो ना हो’ तथा ‘कुछ कुछ होता है’ के लोकप्रिय गाने गाए। दीना शालवा बैंड का हिस्सा हैं। उनके गाने सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई लोग भावुक हो गए। इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री याइर लापिद ने शालवा सेंटर में जयशंकर के सम्मान में दोपहर का भोज दिया।युवाओं से करेंगे बातचीतशालवा सेंटर शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की देखभाल करता है और उन्हें सामाजिक समावेश के अवसर मुहैया कराता है। दीना 2007 में मणिपुर से आकर इजराइल में बस गई थीं और उन्हें कुछ साल पहले इजराइल के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने के लिए चुना गया था। जयशंकर इजराइल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह कोचिनी यहूदी समुदाय के कुछ युवा सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।आतंकवाद, कट्टरपंथ… विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- भारत, इजराइल के सामने एक सी चुनौतियांहोलोकॉस्ट पीड़ितों की दी श्रद्धांजलिजयशंकर कुछ ‘थिंक टैंक’ के साथ भी संवाद करेंगे। सोमवार को उन्होंने इजरायल के याद वाशेम में होलोकॉस्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि होलोकॉस्ट स्मारक बुराई का सामना करने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को 5 दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे। उन्होंने विश्वास जताया कि इजराइल में भारतीय यहूदी समुदाय आने वाले वर्षों में दोनों देशों को और करीब लाएगा।