Brazil Jesus Lightning: ब्राजील में एक अनोखी घटना देखने को मिली है। यहां सात अजूबों में एक जीसस की सबसे बड़ी प्रतिमा पर बिजली गिरी है। बिजली गिरने के वक्त की फोटो एक फोटग्राफर ने खींची है। सोशल मीडिया पर जब इस तस्वीर को शेयर किया गया तो वह देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई। कई लोगों ने अवेंजर्स फिल्म के थॉर से तुलना की है।