Jesus Brazil Lightning: ब्राजील में यीशु मसीह की मूर्ति पर गिरी बिजली, कैमरे में कैद हैरतअंगेज नजारा, लोगों ने पूछा जीसस या थॉर? – jesus brazil lightning lightning fell on the statue of jesus christ in brazil view captured on camera people asked jesus or thor

Brazil Jesus Lightning: ब्राजील में एक अनोखी घटना देखने को मिली है। यहां सात अजूबों में एक जीसस की सबसे बड़ी प्रतिमा पर बिजली गिरी है। बिजली गिरने के वक्त की फोटो एक फोटग्राफर ने खींची है। सोशल मीडिया पर जब इस तस्वीर को शेयर किया गया तो वह देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई। कई लोगों ने अवेंजर्स फिल्म के थॉर से तुलना की है।