मॉन्ट्रियलकनाडा में मुसलमानों के खिलाफ हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। देशभर में ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस्लामोफोबिक हमलों की बढ़ती तादाद को अस्वीकार्य बताया है। दरअसल, कनाडा के एडमोंटन में बैतुल हादी मस्जिद को कुछ शरारती तत्वों ने निशाना बनाया। उन्होंने एक दूसरे धर्म के पवित्र चिन्ह को मस्जिद की दीवार पर बनाया। जिसके बाद से ट्रूडो का गुस्सा भड़का है।मुस्लिम फैमिली पर हो चुका है हमलाकुछ दिन पहले ही ओंटारियो शहर में एक ट्रक ड्राइवर ने पाकिस्‍तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचल दिया था। इस दुर्घटना में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। मुस्लिम परिवार की हत्‍या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी इस्‍लामोफोबिया को लेकर निशाने पर आ गए थे। इस घटना पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी गुस्से का इजहार किया था।ट्रूडो ने इस्लामोफोबिया पर क्या कहा?आज मस्जिद पर हुए हमले के बाद पीएम ट्रूडो ने कहा कि एडमोंटन की बैतुल हादी मस्जिद को नुकसान पहुंचाना अस्वीकार्य है। देश भर में इस्लामोफोबिक हमलों की संख्या बढ़ रही है। इस घृणा का सामना करने का भार उन पर हमला करने वालों पर नहीं होना चाहिए – सभी कनाडाई लोगों को इन नीच कृत्यों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।कनाडा में पाकिस्‍तानी मुस्लिम परिवार को कुचलने पर उबाल, इस्‍लामोफोबिया पर घिरे पीएम जस्टिन ट्रूडोइस्लामोफोबिया के खिलाफ पहले भी बोल चुके हैं ट्रूडोमुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ाने की घटना के बाद जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करके कहा था कि मैंने इस घृणा से भरे और जघन्‍य हमले के बारे में मेयर से बात की है। मैंने उन्‍हें बताया है कि हम इस्‍लामोफोबिया के खिलाफ जंग के लिए प्रत्‍येक साधन का इस्‍तेमाल जारी रखेंगे। मैं देशभर के मुस्लिमों से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं। हमारे किसी समाज में इस्‍लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है। यह घृणा घातक है और घिनौनी है। यह निश्चित रूप से बंद होनी चाहिए।