Khalistan in UK: ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट में खालिस्‍तान के खतरे का जिक्र, सुनक सरकार के लिए चेतावनी – report in uk highlights pro-khalistan extremism in britain warns govt

UK Khalistan news: ब्रिटेन में आई एक रिव्‍यू रिपोर्ट भारत और यूके की सरकार के लिए चिंता का विषय हो सकती है। इस रिपोर्ट में देश में बढ़ते खालिस्‍तान समर्थन के बारे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार को आगाह किया गया है। मार्च के महीने में खालिस्‍तान समर्थकों ने यूके स्थित भारतीय दूतावास को निशाना बनाया था।