Lukashenko On Russia Moldova Invasion: Belarus Dictator Alexander Lukashenko Accidentally Reveal Moldova Could Be Invaded By Russia After Ukraine – बेलारूस के तानाशाह ने खोली ‘दोस्‍त’ पुतिन की पोल, जानें यूक्रेन के बाद रूस के निशाने पर कौन

मिंस्‍करूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के ‘दोस्‍त’ और बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने गलती से यूक्रेन के बाद रूस के अगले सैन्‍य मिशन की पोल खोल दी है। यूरोप के आखिरी तानाशाह कहे जाने वाले लुकाशेंको ने गलती से दुनिया को यह बता दिया कि यूरोप का छोटा सा देश मोल्‍डोवा रूसी हमले का अगला शिकार हो सकता है। लुकाशेंको टीवी पर रूस के यूक्रेन पर हमले के रास्‍ते के बारे में प्रजेंटेशन दे रहे थे और इसी दौरान उन्‍होंने खुलासा कर दिया। टीवी पर दिखाए जा रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि लुकाशेंको युद्ध से जुड़े एक विशाल नक्‍शे के सामने खड़े हैं। इस नक्‍शे में यूक्रेन और मोल्‍डोवा नजर आ रहा है। इस नक्‍शे में यूक्रेन के छोटे से पड़ोसी देश मोल्‍डोवा में ऑपरेशन के बारे में बताया गया है। बेलारूस के नेता लुकाशेंको पिछले कई वर्षों से रूस की मदद से सत्‍ता में बने हुए हैं और पुतिन के करीबी दोस्‍त हैं। लुकाशेंको ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी सेना को अपनी जमीन का इस्‍तेमाल करने की अनुमति दी थी। Russia Nuclear Drills: पुतिन की धमकी का असर, रूस ने शुरू किया परमाणु अभ्‍यास, जमीन- हवा से गरजीं मिसाइलेंबेलारूस के सैनिकों ने यूक्रेन सीमा को पार किया ?यूक्रेन का दावा है कि बेलारूस की सेना ने उत्‍तरी इलाके में रूस की सेना के साथ मिलकर हमला किया है। इस आरोप का लुकाशेंको ने खंडन किया है। अमेरिका ने भी कहा है कि अभी इस बात के साक्ष्‍य नहीं हैं कि बेलारूस के सैनिकों ने सीमा को पार किया है। इस बीच बेलारूस के रूस का समर्थन करने के आरोप में ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। ब्रिटेन ने कहा कि बेलारूस ने सक्रिय होकर रूस की यूक्रेन हमले में मदद की। इससे पहले बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस से इच्‍छा जताई थी कि उनके देश को परमाणु बम दिए जाएं। तानाशाह लुकाशेंको ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि वे यूक्रेन युद्ध के जरिए रूस को तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर ढकेल रहे हैं। बेलारूस के तानाशाह ने जोर देकर कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन के प्रतिबंध रूस के यूक्रेन में हमले को बढ़ा रहे हैं।Russian Troops Crying : बस अपनी जान लेना चाहता हूं… हाथों में बंदूक और आंखों में आंसू भरे मां से बोला रूसी जवान’रूस को तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर ढकेल रहे पश्चिमी देश’लुकाशेंको ने कहा था, ‘अब कई बातें बैंकिंग सेक्‍टर, गैस, तेल, स्विफ्ट को लेकर हो रही हैं। यह युद्ध से ज्‍यादा खराब है। यह रूस को तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर ढकेल रहा है। हमें यहां पर संयम बरतने की जरूरत है ताकि संकट में न फंस जाएं क्‍योंकि परमाणु युद्ध सबकुछ खत्‍म कर देगा।’ लुकाशेंको ने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह युद्ध चलता रहा तो यूक्रेन मांस के ढेर में बदल जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अगर यह युद्ध जारी रहा तो बहुत गंभीर होने जा रहा है।