हाइलाइट्स:अमेरिका की सेक्‍स स‍िंबल कही जाने वाली मर्लिन मुनरो की मौत आज भी रहस्‍य बनी हुई हैमर्लिन का तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साथ कथित रूप से प्रेम संबंध थापूर्व जासूस रह चुके माइक ने दावा किया है कि मर्लिन को बॉबी केनेडी ने गोपनीय जहर दिया थावॉशिंगटनअमेरिका की सेक्‍स स‍िंबल कही जाने वाली हॉलीवुड की चर्चित स्‍टार और सिंगर मर्लिन मुनरो की मौत आज भी पूरी दुनिया के लिए रहस्‍य बनी हुई है। मर्लिन का तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी और उनके भाई बॉबी केनेडी के साथ कथित रूप से प्रेम संबंध था। मर्लिन की मात्र 36 साल की अवस्‍था में मौत के बाद इसे आत्‍महत्‍या करार दिया गया था। अब एक पूर्व जासूस रह चुके माइक रोथमिलर ने दावा किया है कि मर्लिन को बॉबी केनेडी ने एक बेहद गोपनीय जहर दिया था। इस टॉप सीक्रेट जहर का निर्माण अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने किया था। माइक रोथमिलर ने कहा कि मर्लिन मुनरो को अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनके भाई के साथ प्रेम संबंधों के बारे में सार्वजनिक रूप से ऐलान करने से रोकने के लिए बॉबी केनेडी ने उन्‍हें जहर दे द‍िया था। आधिकारिक रूप से कहा गया था कि कई बार डिप्रेशन और नशा करने के लिए कुख्‍यात रही मर्लिन मुनरो ने 4 अगस्‍त 1962 की शाम को जहर खाकर जान दे दी। जॉन एफ केनेडी के साथ मुनरो के प्रेम संबंध की अफवाह शादीशुदा जिंदगी जी रहे तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साथ मुनरो के प्रेम संबंध की अफवाह के बाद भी इस बात की कभी पुष्टि नहीं हो सकी कि दोनों का करीबी रिश्‍ता था। यही नहीं दोनों की केवल एकमात्र असली फोटो साथ है। इसके बाद भी रोथमिलर ने अपनी आगामी किताब में एक गोपनीय पुलिस डोज‍ियर लेकर आए हैं जिसे लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट के आर्काइव में रखा गया था। इस पुलिस डोजियर में खुलासा हुआ है कि चर्चित गाय‍िका और अभिनेत्री को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने मारा डाला था और उस समय पुलिस ने इस पूरे मामले को छिपा दिया था। रोथमिलर ने कहा, ‘जब मैं यूनिट में गया तो मुझे इसका कोई आइडिया नहीं था कि वहां पर क्‍या है। किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। वहां पर केनेडी परिवार की तीन फाइलें थीं। ये तीनों एक-दूसरे से मकड़ी के जाले की तरह से जुड़ी हुई थीं।’ उन्‍होंने बताया कि फाइलों से पता चला कि मर्लिन पर पुलिस नजर रख रही थी। उनके फोन टैप किए जाते थे और उनके घर पर क्‍या बात हो रही है, इसके लिए वहां खास उपकरण लगाए गए थे। मर्लिन का नाम जॉन कैनेडी से लेकर बेसबाल खिलाड़ी तक से जुड़ाबता दें कि मर्लिन मुनरो की चकाचौंध भरी जिंदगी का काला धब्बा उनकी रहस्यमयी मौत है। किसी चीज की ज्‍यादती और लत से इंसान का क्या हाल होता है, मर्लिन मुनरो की जिंदगी और मौत इसकी मिसाल है। साथ ही यह उन लोगों के लिए ये चेतावनी भी है जो चकाचौंध भरी जिंदगी जीना चाहते हैं। मर्लिन मुनरो का नाम जॉन कैनेडी से लेकर गायक फ्रैंक सिनात्रा और बेसबाल खिलाड़ी जो डिमैगियो तक से जुड़ा। यही नहीं मर्लिन मुनरो ने कई शादियां भी कीं जो नाकाम रहीं।