लंदनब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले एक ऑफिस को-वर्कर को किस करते हुए उनकी तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद न सिर्फ मंत्रालय में खास संबंधों को लेकर बवाल उठा था बल्कि स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने पर भी सवाल किए गए थे। हैनकॉक ने पहले कहा था कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने का उन्हें अफसोस है।प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दिए इस्तीफे के साथ हैनकॉक ने लिखा, ‘यह हमारा उन लोगों के प्रति कर्तव्य है कि हम ईमानदार रहें, जिन्होंने महामारी में इतना कुछ गंवा दिया, जब मेरी तरह नियमों का उल्लंघन करके हमने उनका भरोसा तोड़ा है।’इससे पहले दिए बयान में हैनकॉक ने अफेयर की खबरों को खारिज तो नहीं किया था लेकिन अपने परिवार के लिए निजता की अपील की थी। वहीं, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के लिए माफी मांगी है। हैनकॉक के बचाव में उतरे उनके साथियों का कहना है कि यह उनका निजी मामला है और मंत्रीपद से इसका संबंध नहीं है।दूसरी ओर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विरोधियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ काम करने वालों का खास संबंध होने टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है। यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को जनता के साथ विश्वासघात बताया गया है। विवाद बढ़ने के बाद हैनकॉक ने एक वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा भी रद्द कर दिया जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।