हाइलाइट्सऑस्ट्रेलिया में बनेगी स्कूल बस के आकार की स्टील की एक तिजोरीजलवायु परिवर्तन के पैटर्न को रेकॉर्ड करेगा विशालकाय ब्लैक बॉक्समानवता के पतन के अंत की कहानी दर्ज करेगा रहस्यमय ब्लैक बॉक्सकैनबराऑस्ट्रेलिया के एक सुदूरवर्ती इलाके में स्कूल बस के आकार की स्टील की एक तिजोरी पृथ्वी के गर्म होते मौसम के पैटर्न को रिकॉर्ड करेगी। यह मशीन हम जो कहते और करते हैं, उसे भी सुनेगी। इसे बनाने वालों का कहना है कि यह एक संग्रह तैयार करेगी जो मानवता के गलत कदमों को एक साथ जोड़ने में अहम साबित हो सकता है। इसे धरती का ‘ब्लैक बॉक्स’ भी कहा जा रहा है। इस मशीन का निर्माण ऑस्ट्रेलिया के एक द्वीप तस्मानिया पर किया जाएगा। यह हवाई जहाज के फ्लाइट रिकॉर्डर की तरह काम करेगी जो दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान के अंतिम क्षणों को रिकॉर्ड करता है। हालांकि, इसके निर्माताओं ने उम्मीद जताई कि इसे खोलना नहीं पड़ेगा। तीन इंच मोटाई के स्टील से बन रही 33 फीट लंबी इस तिजोरी के अगले साल के मध्य से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं है। इसके निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने पहले से ही जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया है।70 हजार साल बाद गुजरेगा हरी पूंछ वाला रहस्‍यमय धूमकेतु, जानें भारत में कब दिखेगा दुर्लभ नजाराकभी न टूटने वाली स्टील से बनेगा ब्लैक बॉक्सपृथ्वी का यह ब्‍लैक बॉक्स जलवायु परिवर्तन और अन्‍य मानवनिर्मित खतरों को रिकॉर्ड करेगा। साथ ही मानव सभ्‍यता के पतन की कहानी को भी दर्ज करेगा। 32 फीट की उंचाई वाले इस ब्‍लैक बाक्स का निर्माण कभी न टूटने वाली स्‍टील से किया जाएगा। इसमें जलवायु से तापमान, समुद्र जलस्‍तर, जलवायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा और कई अन्‍य आंकड़े जमा होंगे ताकि इस बात का दस्‍तावेजीकरण किया जा सके कि कैसे इंसानियत जलवायु आपदा को रोकने में असफल रही।मानव सभ्‍यता के खात्मे को रिकॉर्ड करेगा बॉक्स2022 के मध्य में इस ब्लैक बॉक्स का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को मार्केटिंग कंपनी क्‍लेमेंगर बीबीडीओ यूनिवर्सिटी ऑफ तस्‍मानिया की मदद से बना रही है। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद यह है कि यदि धरती पर आने वाले वर्षों में मानव सभ्‍यता खत्‍म होती है जो लोग बचेंगे वे इसके जरिए जान सकेंगे कि क्‍या हुआ था।