ढाकाआम फलों का राजा तो है ही, कड़वे तानों और तीखे विवादों का मंच बनी रहने वाली राजनीति भी इसकी से बच नहीं पाती। शायद यही वजह है कि उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे, इधर बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने बनर्जी और मोदी दोनों को यही तोहफा दिया है। शेख हसीना ने रविवार को दोनों नेताओं के लिए 2,600 किलो आम भेजे हैं। रंपुर क्षेत्र में पैदा होने वाले हरिभंगा वरायटी के ये आम बेनापोल चेकपॉइंट से होते हुए सीमा पार लाए गए। रविवार दोपहर बांग्लादेश से ये ट्रक 260 डब्बों में ये आम लेकर आए। इस दौरान सीमा पर बांग्लादेश के कई अधिकारी मौजूद थे। बेनापोल कस्टम्स हाउस के डेप्युटी कमिश्नर अनुपम चकना ने बांग्लादेश की मीडिया से कहा कि आम दोनों देशों के बीच सौहार्द्र के प्रतीक हैं। Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजे मालदा आम… 10 साल की ‘परंपरा’ खास, ला पाएगी रिश्तों में मिठास?दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों को भीकोलकाता में बांग्लादेश के डेप्युटी हाई कमीशन के फर्स्ट सेक्रटरी मोहम्मद समिअल कादर ने आम रिसीव किए। इन्हें यहां से मोदी और ममता के पास भेजा जाना था। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक ममता ही नहीं, हसीना असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा सभी उत्तरपूर्वी राज्यों को आम भेजना चाहती हैं जिनकी सीमा बांग्लादेश से सटी है। ममता ने भेजे आमइससे पहले यह ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ चर्चा में तब आई जब ममता बनर्जी ने आम की किस्में- हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग पीएम मोदी को भेजीं। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को भी आम भेजे गए। ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आम की पेटियां भेजीं।