वॉशिगंटनअमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने Hubble Space Telescope से ली गईं तस्वीरों की एक रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह क्लिप इतनी खूबसूरत है कि कोई भी देखते तो देखता रह जाए। इस क्लिप में एक स्पाइरल गैलेक्सी अंतरिक्ष में उभरती दिखती है और फिर नजर आते हैं अरबों झिलमिल सितारे।वीडियो में दिख रही गैलेक्सी एक स्पाइरल गैलेक्सी है जिसका नाम है M83। इसे Southern Pinwheel भी कहा जाता है। यह हमसे 1.5 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हाइड्रा कॉन्स्टिलेशन में है। यह गैलेक्सी 50 हजार प्रकाशवर्ष में फैली है। वीडियो में इसके अरबों सितारे अपने-अपने जीवन के अलग-अलग चरण में दिख रहे हैं। सितारों के पैदा होने से लेकर मरने तक के क्रम को इसमें कैद किया गया है। हबल की ली इस खूबसूरत तस्वीर में रंगों ने और भी कमाल कर दिया है। गाढ़े मजंटा और नीले रंग हाल ही में पैदा हो रहे सितारों को दिखाते हैं। ये सितारे कुछ लाख साल पुराने हैं। वहीं, पीले और नारंगी रंग में 10 करोड़ या उससे भी पुराने सितारे देखे जा सकते हैं। हबल में आई खराबीवहीं, कुछ वक्त पहले अंतरिक्ष में ‘धरती की आंख’ कहे जाने वाले हबल स्पेस टेलिस्कोप ने काम करना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में रहकर अनगिनत खोज करने वाले हबल टेलिस्कोप के 1980 के दशक के एक कंप्यूटर में खराबी आ गई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हबल के इसी कंप्यूटर की मदद से विज्ञान से जुड़े उपकरणों को नियंत्रित किया जाता था।हबल टेलिस्कोप को वर्ष 1990 में पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था। कंप्यूटर खराब होने से अब इस दूरबीन ने खगोलीय तस्वीरों को लेना बंद कर दिया है। हबल टेलिस्कोप को नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के संयुक्त प्रॉजेक्ट के रूप में तैयार किया गया था। नासा ने बताया कि रविवार शाम चार बजे के बाद से हबल ने काम करना बंद कर दिया है। नासा ने कहा कि खराब मेमोरी बोर्ड की वजह से हबल में यह दिक्कत आई है।नासा ने जारी किया तारे में हुए धमाके का वीडियो, दिखी सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक