Mars Bear Face: मंगल ग्रह की तस्वीरें खींचने वाले नासा के एक ऑर्बिटर ने हैरान करने वाली फोटो दी है। इस फोटो में मंगल ग्रह की चट्टान पर एक भालू का चेहरा देखने को मिला है। तस्वीर में एक चट्टान पर एक गोल क्रेक दिख रहा है, जो उसके चेहरे का आधार बनाता है। वी आकृति इसकी नाक और दो धब्बे इसकी आंख जैसे दिखाई दे रहे हैं।