हाइलाइट्सअमेरिका ने बांग्लादेश में अपने नागरिक अविजीत रॉय के हत्यारों पर इनाम का ऐलान कियाअविजीत रॉय के हत्यारों की जानकारी देने पर 50 लाख डॉलर के इनाम का ऐलानबांग्लादेश के साथ अमेरिका के संबंध और हो सकते हैं खराबवॉशिंगटनअमेरिका ने बांग्लादेश में ब्लॉगर अविजीत रॉय के हत्यारों का सुराग देने पर 50 लाख डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है। साल 2015 में अमेरिकी नागरिक अविजीत रॉय की बांग्लादेश में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हमले में उनकी पत्नी राफिदा बोन्या अहमद भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। बांग्लादेश सरकार इस मामले में शामिल हत्यारों का आजतक पता नहीं लगा पाई है। जिसके बाद अमेरिकी नागरिकों की हत्या को लेकर गंभीर बाइडेन प्रशासन ने इनाम का ऐलान किया है। भारतीय रुपये में इनाम की राशि 378310750 रुपये बैठती है। रिवॉर्ड फॉर जस्टिस के जरिए इनाम का ऐलान कियाअमेरिकी विदेश मंत्रालय के रिवॉर्ड फॉर जस्टिस प्रोग्राम ने सोमवार को ट्वीट कर इस इनाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हत्यारे सैयद जियाउल हक उर्फ ‘मेजर जिया’ और अकरम हुसैन की जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर तक का इनाम दिया जाएगा। ट्वीट में लिखा गया है कि बांग्लादेश में अमेरिकियों के खिलाफ हमले की जानकारी के लिए 5 मिलियन डॉलर तक का इनाम!2015 में अविजीत रॉय की हुई थी हत्याट्वीट में आगे बताया गया है कि 2015 में आतंकवादियों ने बांग्लादेश के ढाका में अभिजीत रॉय की हत्या कर दी और उनकी पत्नी रफीदा अहमद को घायल कर दिया। अगर आपके पास इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी है, तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज करें। इस ट्वीट में एक पोस्टर को भी शेयर किया गया है, जिसमें हमले से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं।US Sanctions on Bangladesh: बांग्लादेश-अमेरिका में क्यों बढ़ा तनाव? शेख हसीना सरकार ने अमेरिकी राजदूत को तलब कर जताया विरोधपोस्टर में क्या लिखा गया हैपोस्टर में लिखा गया है कि 26 फरवरी 2015 को अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों ने बांग्लादेश के ढाका पुस्तक मेले से लौट रहे अविजीत रॉय की हत्या कर दी, जबकि उनकी पत्नी राफिदा बोन्या अहमद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में भूमिका के लिए बांग्लादेशी कोर्ट ने छह लोगों को दोषी ठहराया है और सजा सुनाई है। इनमें से दो अभियुक्त सैयद जिया उल हक उर्फ मेजर जिया और अकरम हुसैन ट्रायल की शुरुआत से फरार हैं।भारत के दोस्त बांग्लादेश से पंगा क्यों ले रहा अमेरिका, मोदी सरकार के लिए बढ़ेगा संकटजानकारी हो तो मैसेज करें, इनाम मिलेगाइसमें आगे लिखा है कि अगर आपके पास सैयद जिया उल हक उर्फ मेजर जिया और अकरम हुसैन या इस हमले से जुड़े किसी और व्यक्ति के बारे में जानकारी है तो हमें वो जानकारियां नीचे दिए गए नंबरों पर सिग्नल, टेलीग्राम या व्हाट्सऐप के जरिए टेक्स्ट करें। आप इनाम के हकदार हो सकते हैं।