News about Joe Biden Volodymyr Zelenskyy Ukraine: US Russia Tension: US should put Chinese flag on jets and bomb Russia, Donald Trump Asks Joe Biden: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को एफ-22 लड़ाकू विमान पर चीन का झंडा लगाकर रूस पर बम गिरा देना चाहिए

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump News) ने बाइडेन प्रशासन को रूस को लेकर एक सुझाव दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को एफ-22 लड़ाकू विमानों (F-22) पर चीनी झंडा लगाकर रूस पर बम गिरा देना चाहिए। उनके इस बयान की अमेरिका में खूब चर्चा की जा रही है। इससे पहले भी ट्रंप दावा कर चुके हैं कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine War) नहीं करता। उन्होंने यहां तक कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और नाटो मूर्खों की तरह काम कर रहे हैं। इस दौरान ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते हुए उन्हें एक स्मार्ट राजनेता करार दिया था।अमेरिका को एफ-22 पर चीन का झंडा लगाकर हमला करना चाहिएडोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के शीर्ष दानदाताओं के सामने कहा, ”अमेरिका को एफ-22 लड़ाकू विमानों पर चीनी झंडा लगाना चाहिए और रूस को बम से उड़ा देना चाहिए।…और फिर हम कहते कि ये हमला चीन ने किया है। फिर वे एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं, और हम वापस बैठकर देखते।” बैठक के दौरान जैसे ही ट्रंप ने यह मजाक किया वहां मौजूद सभी लोग हंसने और ताली बजाने लगे। ट्रंप ने नाटो को बताया कागजी शेरसीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने नाटो को कागजी शेर बताते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आखिर किस मौके पर ये देश कहते कि हम अब मानवता के खिलाफ इस बड़े अपराध को नहीं होने दे सकते हैं। हम इसे होने नहीं दे सकते हैं और इसे जारी नहीं होना चाहिए। ट्रंप ने यह भी कहा कि जो बाइडेन को यह कहना बंद करना चाहिए कि हम रूस पर कभी भी हमला नहीं करेंगे क्योंकि वे एक परमाणु शक्ति हैं। Donald Trump News: नाटो और अमेरिका मूर्ख, मैं राष्ट्रपति होता तो रूस कभी हमला नहीं करता… शेखी क्यों बघार रहे डोनाल्ड ट्रंप?पुतिन की कई बार तारीफ कर चुके हैं ट्रंपट्रंप ने कहा कि आप जानते हैं कि यह कौन कह रहा है? ठीक है, यह तथ्य या कल्पना है कि हम रूस पर हमला नहीं करेंगे। आप देखिए, वे एक परमाणु शक्ति हैं।’ ओह, हमें बताने के लिए धन्यवाद। ट्रंप ने पहले भी व्लादिमीर पुतिन की खूब तारीफें की है। ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि रूसी नेता पुतिन जो बाइडेन को ढोल की तरह बजा रहे हैं। पुतिन स्मार्ट हैं, बेशक वह स्मार्ट हैं, लेकिन असली समस्या यह है कि हमारे नेता मूर्ख हैं। मूर्ख। बहुत मूर्ख। Donald Trump News: अब ताइवान का नंबर है… यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जताई आशंका, जानें कितना सच?बयानबाजी क्यों कर रहे डोनाल्ड ट्रंपरिपब्लिकन सूत्रों की माने तो डोनाल्ड ट्रंप 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव फिर से लड़ने वाले हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी इस इच्छा का इजहार भी किया है। खुद रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद ट्रंप को अगले राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार मान चुके हैं। वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण अगला चुनाव शायद ही लड़ें। ऐसी परिस्थिति में उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को नया उम्मीदवार लाना पड़ेगा, जबकि उनके विपक्ष में खड़े होने की तैयारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप के पास पिछले दो चुनावों का अनुभव होगा। ऐसी बयानबाजी कर वह डेमोक्रेटिक पार्टी पर हमला कर रहे हैं और खुद को चर्चा में बनाए रखने की कोशिश में भी जुटे हैं।डोनाल्ड ट्रंप