Africa Niger Coup: अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट की कोशिश हुई है। नाइजर के सैनिकों ने तख्तापलट का दावा किया है। सैनिकों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से बेदखल कर दिया है। अमेरिका की तरफ से तत्काल राष्ट्रपति बजौम को स्वतंत्र करने की मांग की है।