Norway Sea Mineral: नॉर्वे के सागर की गहराई में मिला ‘खजाना’, बाहर निकाल लिया तो दुनिया की बदल जाएगी किस्मत – norway research team finds mineral resources on seabed deep sea

Norway Sea Mineral: नार्वे के सागर में खनिज का एक बड़ा भंडार मिला है। नॉर्वेजियन पेट्रोलियम डायरेक्टोरेट ने एक स्टडी के बाद कहा है कि जमीन में भारी मात्रा में तांबा, जस्ता और दुर्लभ खनिज हैं। हालांकि इन्हें निकाला जाएगा या नहीं अभी ये तय नहीं हो सका है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है।