Now a Chilean woman marries TikTok friend in Charsadda after Anju and Chinese woman अब चिली की निकोली प्‍यार के लिए पहुंचीं पाकिस्‍तान, शादी के बाद बनीं नूरीन, गूगल ट्रांसलेट से करती हैं बात

इस्‍लामाबाद: सोनी महिवाल और हीर रांझा जैसे प्रेमियों के किस्‍से वाला देश पाकिस्‍तान ऐसा लगता है कि एक बार फिर से लवस्‍टोरीज के चलते मशहूर हो जाएगा। पहले भारत की अंजू और फिर चीन की गाओ फेंग के बाद अब चिली की निकोली अनारा गुलासालोस पाकिस्‍तान जा पहुंची हैं। निकोली को टिकटॉक पर पाकिस्‍तान के शख्‍स से प्‍यार हो गया था। दक्षिण अमेरिका के देश चिली से यह महिला प्‍यार के चलते सीधा चारसद्दा पहुंच गई और यहां पर उसने पाकिस्‍तानी शख्‍स से शादी कर ली।अप्रैल में हुई थी दोस्‍तीनिकोली गुरुवार को पाकिस्‍तान पहुंची हैं और उन्‍होंने इस्‍लाम अपना लिया है। निकोली अनारा की दोस्ती खैबर पख्‍तूनख्‍वां के चारसद्दा के तहत आने वाले भुसाखेल गांव के इकरामुल्लाह से हुई थी। वह तीन दिन पहले चारसद्दा पहुंची और बाद में स्थानीय अदालत में शादी कर ली। महिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसका नाम बदलकर नूरीन रख दिया गया है। इकरामुल्लाह ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार गुल्सलोस को अप्रैल में देखा था और जल्द ही उनके बीच दोस्ती हो गई।इकरमुल्‍ला जाएगा अमेरिका36 साल की निकोल अब 27 साल के पाकिस्तानी पति इकरामुल्ला के साथ केपी के चारसद्दा जिले में रह रही हैं। वह कुछ हफ्ते पहले इकरामुल्लाह से मिलने के लिए दो महीने के यात्रा वीजा पर इस क्षेत्र में आई थी, जिससे उसकी ऑनलाइन मुलाकात हुई थी। इकरमुल्‍ला ने बताया कि नूरीन उन्‍हें अपने साथ अमेरिका ले जाना चाहती है। अगर वह अमेरिका नहीं जाएंगे तो फिर वह पाकिस्तान में ही रहेंगी। उन्हें पहले ही अमेरिकी वीजा मिल चुका है और वे 27 अगस्त को देश छोड़ देंगे। निकोल एक एप्पल स्टोर में मैनेजर हैं।बुर्का पहन निकलती हैं बाहरउनका प्यार न केवल अंतरराष्‍ट्रीय सीमाओं को पार कर गया है बल्कि भाषा भी इनके बीच बैरियर नहीं बनी है। नूरीन को स्‍थानीय भाषाएं नहीं आती हैं। इकरामुल्लाह स्‍पेनिश नहीं बोल सकता है। ऐसे में दोनों बात करने के लिए गूगल ट्रांसलेट की मदद लेते हैं। धर्म परिवर्तन के बाद नूरीन अब घर से बाहर निकलने पर खुद को बुर्के से ढक लेती है।