हाइलाइट्सओमान ने भारत सहित कई देशों से यात्रियों के लिए खोले दरवाजेनए नियमों का पालन करने पर ही मिल पाएगी ओमान में एंट्रीयूएई ने भारतीयों के लिए निलंबित की वीजा-ऑन-अराइवल सेवाअबू धाबीकोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते भारत के साथ यात्रा पर लगी रोक को ओमान ने मंगलवार को हटा लिया है। ओमान ने भारत सहित कई देशों से आने वाले यात्रियों पर लगी रोक को हटा लिया है। ओमान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि 1 सितंबर से ओमान के नागरिक, रेजीडेंट वीजा होल्डर्स और अराइवल-ऑन-वीजा के पात्र सहित ओमान में प्रवेश करने के लिए पात्र लोग नई शर्तों के आधार पर देश में प्रवेश कर सकते हैं।इन देशों से यात्रियों को मिली मंजूरीओमान ने भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, फिलीपींस, तंजानिया, सुडान, ब्राजील, सियरा लिओन, ब्रिटेन, ट्यूनिशिया, लेबनान, इराक, ईरान, लीबिया, ब्रूनेई, सिंगापुर, इंडोनेशिया, इथियोपिया, साउथ अफ्रीका, घाना, नाइजीरिया, गिनी, कोलंबिया और अर्जेंटीना पर लगी रोक को हटा लिया है। इन देशों के नागरिक अब ओमान की यात्रा कर सकते हैं बशर्ते उनके पास ओमाना द्वारा मंजूर वैक्सीन लगवाने का सबूत होना चाहिए। वैक्सीन सर्टिफिकेट पर क्यूआर कोड होना जरूरी है।UAE: भारतीयों के लिए अच्छी खबर, एक्सपायर वीजा के साथ भी कर सकते हैं दुबई की यात्राइन नियमों पर ही मिलेगी एंट्रीनए नियमों के मुताबिक वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज यात्रा से 14 दिन पहले ली होनी चाहिए। विदेशों से आने वाले नागरिक जिनके पास क्यूआर कोड वाली नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होगी उन्हें इंस्टीट्यूश्नल क्वारंटीन से छूट मिलेगी। पीसीआर टेस्ट लंबी उड़ान से 96 घंटे पहले और छोटी उड़ान से 72 घंटे पहले का होना चाहिए। यूएई ने भारतीयों के लिए सस्पेंड की सेवादूसरी ओर यूएई ने मंगलवार को भारतीयों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सर्विस को अस्थायी रूप निलंबित कर दिया। एतिहाद एयरवेज के मुताबिक यह सर्विस उन भारतीयों के लिए निलंबित की गई है जिनके पास अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के किसी देश का वीजा या रेजीडेंस परमिट होगा।ट्वीट में जानकारी देते हुए एतिहाद ने कहा कि यूएई के अधिकारियों ने उन यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सर्विस को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है जो भारत से आ रहे हैं या बीते 14 दिनों में भारत की यात्रा कर चुके हैं। पिछले हफ्ते एतिहाद एयरवेज ने कहा था कि वे भारतीय जिनके पास अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के किसी सदस्य देश का वीजा या रेजीडेंस परमिट है, अबू धाबी की यात्रा कर सकते हैं। खाड़ी देशों में भारतीय