हाइलाइट्सनए रिसर्च पेपर्स में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर दिया गया राहत देने वाला सुझावडेल्टा वेरिएंट की तुलना में 80 फीसदी कम खतरनाक है ओमीक्रोन स्वरूपविशेषज्ञ बोले- डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क कमलंदनकोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने एक बार फिर हर तरफ दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसे में दो नए रिसर्च पेपर्स, जो फिलहाल कहीं छपे नहीं है, में सुझाव दिया गया है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन से गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम हो सकती है। इस अध्ययन से पता चलता है कि ओमीक्रोन में डेल्टा की तुलना में कोविड-19 से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम दो-तिहाई कम है।ब्रिटेन में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बुधवार को यह पेपर ऑनलाइन जारी किया। यह रिसर्च स्कॉटलैंड से बाहर की गई है। मंगलवार को ऑनलाइन सर्वर medrxiv.org पर दूसरा पेपर पोस्ट किया गया। यह बताता है कि ओमीक्रोन संक्रमण वाले लोगों में डेल्टा की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 80 फीसदी कम है। साउथ अफ्रीका के बाहर की गई इस रिसर्च के अनुसार एक बार जब मरीज अस्पताल में भर्ती हो गया तो फिर वह गंभीर बीमारी की श्रेणी में आ जाता है।Covid Omicron: कोरोना से पोलैंड में एक दिन में 775 मरीजों की मौत, भारत में भी पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठकरिसर्च में शामिल ओमीक्रोन के 23,840 मामलेदोनों रिसर्च में प्रारंभिक डेटा शामिल है और अभी तक यह किसी मैग्जीन में प्रकाशित नहीं किया गया है। स्कॉटलैंड के अध्ययन में 1 नवंबर से 19 दिसंबर तक 23,840 ओमीक्रोन और 126,511 डेल्टा मामलों के डेटा शामिल हैं। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी और सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कॉटलैंड के शोधकर्ताओं ने डेल्टा संक्रमणों की तुलना में ओमीक्रोन संक्रमणों के बीच स्वास्थ्य परिणामों पर करीब से नजर डाली है।पोलैंड में कोरोना से एक दिन में 775 मौतें अभी ओमीक्रोन को लेकर विस्तृत जानकारी मिलना बाकी है। ऐसे में छोटी सी जानकारी भी डर पैदा कर सकती है। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरों के बीच यूरोपीय देश पोलैंड में कोरोना से एक दिन में 775 मरीजों की मौत हुई है। वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बीच मौत के इस बड़े आंकड़े ने आसपास के यूरोपीय देशों की टेंशन को भी बढ़ा दिया है। भारत में भी ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बड़ी समीक्षा बैठक करने वाले हैं।