बगोटाकोलंबियाई सरकार खूंखार ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के हिप्पो की नसबंदी करवा रही है। एस्कोबार 1993 में अपनी मौत से पहले चार हिप्पोज को अवैध रूप से कोलंबिया लाया था। पिछले 28 साल में एस्कोबार के हिप्पो की संख्या चार से बढ़कर 80 हो चुकी है। कोकीन के बिजनेस और मेडेलिन ड्रग्स कार्टेल में एस्कोबार की भूमिका के कारण इन्हें कोकीन हिप्पोज भी कहा जाता है। केमिकल पिलाकर की गई नसबंदीबीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अब उनमें से 24 को ऐसा केमिकल पिलाया गया है, जिससे वे बच्चे पैदा नहीं कर सकेंगे। लगभग 1400 किलोग्राम की वजन वाले ये जीव आक्रामक होते हैं। ये अपने इलाके में घुसपैठ करने वाले किसी भी दूसरे जीव पर बिना किसी चेतावनी के हमले कर देते हैं। दलदल और पानी वाले इलाकों में रहने वाले हिप्पोज के हमले में हर साल सैकड़ों लोगों की मौत भी होती है।Video: कोलंबिया के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलिकॉप्टर पर हमला, गोलियों के दिखे बड़े-बड़े निशानइन हिप्पोज को लेने के लिए कोई चिड़ियाघर तैयार नहींरिपोर्ट में बताया गया है कि जब पाब्लो एस्कोबार की मौत हुई तो उसके द्वारा अवैध रूप से लाए गए जानवरों को कोलंबिया के अलग-अलग चिड़ियाघरों में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन, ये हिप्पोज इतने बड़े थे कि कोई भी चिड़ियाघर इन्हें लेने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद इन्हें पास में ही बहने वाली मैग्डेलेना नदी में शिफ्ट कर दिया गया। यहां ये चार की संख्या से अब 80 तक पहुंच गए हैं।कोलंबिया के किसान ने उगाया 4.25 किलो का दुनिया का सबसे वजनी आम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्जबेटी को सर्दी से बचाने के लिए जला डाले थे 13 करोड़ रुपयेड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के बारे में कहा जाता है कि एक बार उसकी बेटी को ठंड से बचाने के लिए दो मिलियन डॉलर के नोट जला दिए थे। यह रकम भारतीय रुपये में करीब 13 करोड़ बैठती है। उस समय एस्कोबार की एक दिन की कमाई 400 करोड़ रुपये थी। उसके पास इतना पैसा था कि हर साल अरबों रुपये चूहे काटकर खा जाते थे। उसके पास पैसा रखने की जगह नहीं होती थी।पैसों के रबर बैंड पर हर हफ्ते खर्च होते थे 1 हजार डॉलरएस्कोबार की दौलत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके पैसों पर रबर लगाने के लिए हर हफ्ते 1 हजार डॉलर खर्च होता था। पाब्लो के भाई रॉबर्टो एस्कोबार ने अपनी किताब इन द अकाउंटेंट्स स्टोरी में बताया कि पाब्लो हवाई जहाज के टायरों में कोकीन छिपाकर तस्करी किया करता था। उस समय वह एक फ्लाइट के लिए 5 लाख डॉलर देता था।पाब्लो एस्कोबार और हिप्पो