Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्‍तान में आ रही टैक्‍स की सुनामी, जनता रहे तैयार, पूर्व वित्‍त मंत्री ने दी डरावनी चेतावनी – former finance minister shaukat tarin smelling tsunami of inflation in pakistan amid biggest economic crisis

इस्‍लामाबाद: शौकत तारिन जो पाकिस्‍तान के पूर्व वित्‍त मंत्री रहे हैं और जिन्‍हें फाइनेंस का मास्‍टर कहा जाता है, उन्‍होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में देश में महंगाई की सुनामी आने वाली है। तारिन की यह बात बेहद डराने वाली है। उन्‍होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्‍तान की शहबाज सरकार आयात पर पेमेंट से जूझ रही है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गर्त में जा रहा है। तारिन ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में देश के लिए अगले कुछ दिन बेहद ही डराने वाले हैं।तारिन ने डराया तारिन ने पाकिस्‍तानी नागरिकों से कहा है कि वह महंगाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से बेलआउट पैकेज के लिए नए करों को लागू करने के लिए सरकार पर दबाव डाला जा रहा है। ऐसे में सरकार 3.2 खरब रुपए वाले नए कर लागू कर सकती है। उनकी मानें तो आईएमएफ की तरफ से जो शर्तें लगाई गई हैं उन्‍हें मानकर सरकार उसका रास्‍ता आसान कर रही है।Pakistan Financial Crisis: अल्‍लाह के बाद उलेमा की शरण में महाकंगाल पाकिस्‍तान, जिन्‍ना के देश को आर्थिक तबाही से मिलेगी निजात?तारिन ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने आईएमएफ के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। पूर्व वित्‍त मंत्री ने यह वॉर्निंग उस समय दी जब वह एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोल रहे थे। इस कॉन्‍फ्रेंस में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव असद उमर भी मौजूद थे।शौकत तारिन ने देश की डूबती हुई अर्थव्‍यवस्‍था की तस्‍वीर पेश कर रहे थे। उनका कहना था कि परिपत्र ऋण हर महीने 123 अरब रुपए के हिसाब से बढ़ रहा है। देश पर जो कर्ज है वह पिछले दो दिनों में रुपए की गिरती कीमत की वजह से दिनों पहले ही 4.5 खरब रुपए तक पहुंच गया है।