Pakistan Financial Crisis: पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश… हर मर्ज की दवा सिर्फ आईएमएफ, कैसे और किन हालातों में मिलता है कर्ज – why from pakistan to bangladesh seeks help from imf in economic crisis

पाकिस्‍तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्‍लादेश (Bangladesh) तीनों ही इस समय बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इन तीनों को ही इस समय अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) का ही सहारा है। आईएमएफ हर डूबते देश की नैय्या किनारे लगाने में लगा हुआ है। सिर्फ एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया के कई और देश भी पिछले कई दशकों से वित्‍तीय मदद के लिए इसी पर निर्भर हैं।