इस्लामाबाद : आज के जमाने में कपल एक-दूसरे को टेक्स्ट मैसेज करते हैं, फोटो और वीडियो भेजते हैं। नए जमाने के प्यार का इज़हार खतों के बजाय सोशल मीडिया पर ही होता है। पाकिस्तान में इससे जुड़ी एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है। हर कपल के लिए उनके रिलेशनशिप की शुरुआत यादगार होती है। पाकिस्तान में एक कपल ने अपनी इन्हीं यादों को सहेजने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। इंटरनेट पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक कपल ने अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के व्हाट्सएप टेक्स्ट मैसेज का टैटू अपने हाथों पर बनवाया है। कपल की बातचीत वाले मैसेज में लिखा है, ‘मैं खुद को तुम्हारे बहुत करीब महसूस कर रही हूं। मैं तुम्हारे गले लगना चाहती हूं।’ महिला के इस मैसेज पर शख्स ने रिप्लाई किया, ‘यह सांस लेने जितना आसान है’। पाकिस्तान के अफ्फान और सीरूत ने अपने हाथों पर उन मैसेज के टैटू बनवाए जिन्हें कभी उन्होंने एक-दूसरे को भेजा था।शादी को हो चुके हैं तीन सालअफ्फान ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक दूसरे ट्वीट में अफ्फान ने लिखा, ‘टैटू बनवाने का आइडिया सीरूत का था।’ कपल की शादी को अब लगभग तीन साल हो चुके हैं। सीरूत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोग हमारे टैटू से काफी परेशान हैं। हमारी शादी को अब लगभग 3 साल हो चुके हैं। इसलिए कुछ भी परमानेंट करवाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हां, शादियां टूट भी सकती हैं।’Pakistan Bankrupt: दिवालिया पाकिस्तान, भारत के लिए गुड न्यूज क्योंकुछ को आया पसंद, कुछ ने उड़ाया मजाकउन्होंने कहा कि टैटू को लेजर से हटाया भी जा सकता है। ‘तुम सब बहुत निगेटिव हो।’ व्हाट्सऐप मैसेज के टैटू सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे प्यार के इजहार का एक अनोखा तरीका बताया जो हमेशा साथ रहेगा। वहीं कुछ को यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘बस बहुत हो गया। महीने भर का ट्विटर अब हो गया। यह बहुत शानदार है, मैं रो रहा हूं।’