Pakistan On CM Yogi Adityanath : Pakistan Public Reaction On Cm Yogi Latest Statement On Religion Amid Poverty Inflation Watch Video

इस्लामाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो देशहित को ही सबसे ऊपर रखना होगा। कोई मत, मजहब और संप्रदाय देशहित से ऊपर नहीं हो सकता। सीएम योगी के इस बयान की चर्चा पाकिस्तान तक है। पाकिस्तानी यूट्यूबर सुहैब चौधरी जब इस पर बात करने के लिए लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए तो हमारे बीवी बच्चे सबसे पहले हैं, पाकिस्तान तो बाद की बात है।’ एक शख्स ने तो कहा, ‘पाकिस्तान ने मुझे क्या दिया?’ यह पड़ोसी मुल्क के लोगों के भीतर घर कर चुकी हताशा को दिखाता है।यूट्यूबर ने एक शख्स से पूछा, ‘आज से 4-5 साल बाद भारत और पाकिस्तान का भविष्य आपको कहां नजर आता है?’ जवाब में उसने कहा, ‘भारत का भविष्य तो काफी उज्जवल है लेकिन पाकिस्तान का भविष्य तब सुधरेगा जब ये लोग आपस की लड़ाइयां छोड़ पाकिस्तान का सोचेंगे।’ यूट्यूबर ने एक दूसरे शख्स से पूछा, ‘आपके लिए पाकिस्तान पहले है या मजहब?’ जवाब में उसने कहा, ‘पहले तो मैं अपने बीवी बच्चों को देखूंगा, पाकिस्तान तो बाद की बात है।’अंजू से निकाह कर लग गई नसरुल्लाह की लॉटरी! पैसों से लेकर जमीनों तक… दनादन मिल रहे तोहफे18 हजार रुपए बिजली का बिलशख्स कहता है, ‘आप पाकिस्तान की बात करते हैं, पाकिस्तान मुझे क्या देता है?’ अपनी निराशा के पीछे वह पाकिस्तान की कमर तोड़ महंगाई और मौजूदा संकट का हवाला देता है। एक दूसरा शख्स कहता है, ‘हमारे लिए पाकिस्तान पहले है लेकिन इतनी महंगाई है… दिन में 16-16 घंटे काम करते हैं, अभी मेरा बिजली का बिल 18 हजार रुपए आया…।’ वीडियो में लोग पाकिस्तान छोड़कर जाने की भी बात कहते नजर आए।पाकिस्तानी नेताओं से नाराज लोगपाकिस्तान की अवाम इस वक्त गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रही है। बड़ी संख्या में लोग गुजर-बसर के लिए दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे पहले भी कई वीडियो में परेशान पाकिस्तानियों को भारत की तारीफ करते देखा गया था। लोगों की सबसे बड़ी नाराजगी पाकिस्तान के नेताओं से है। एक वीडियो में जब यूट्यूबर ने शहबाज शरीफ के भारत से बातचीत की इच्छा जाहिर करने पर सवाल पूछा तो लोगों ने कहा, ‘शहबाज शरीफ हमेशा भारत से बातचीत के लिए भिखारियों की तरह गिड़गिड़ाते रहते हैं।’