इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक मौलवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बूढ़ा मौलवी पुलिस हिरासत में हथकड़ी पहने नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि उसने एक 10-12 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म किया है जिस वजह से पुलिस ने उसे पकड़ा है। एक पत्रकार से बात करते हुए वह अपना जुर्म कबूल कर लेता है। इस वीडियो को ट्विटर पर ‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में हथकड़ियां पहने बुजुर्ग शख्स अपना नाम फज़ल बारी, उम्र 62 साल बताता है।’ पत्रकार पूछता है, ‘जिस बच्चे के साथ तुमने दुष्कर्म किया, उसकी उम्र कितनी थी?’ वह जवाब देता है, ‘अल्लाह जाने…’ पत्रकार ने अनुमान लगाते हुए पूछा, ’10-12 साल?’ तो फज़ल बारी ने हामी भर दी। पत्रकार आगे पूछता है, ‘क्या किया उसके साथ?’ वह जवाब देता है, ‘बच्चा मेरे साथ लेटा हुआ था। वह धीरे-धीरे पीछे हुआ, मैं हशियार हो गया। मैंने बच्चे के ऊपर हाथ फेरा, उसने कुछ भी नहीं कहा, फिर… मुझसे गलती हो गई।’चार बच्चों का पिता है बलात्कारीपत्रकार ने पूछा, ‘तुमने दुष्कर्म कर दिया?’ जवाब में बारी कहता है, ‘मैंने किया है लेकिन बच्चे ने कुछ बोला नहीं। हां, हूं.. या कोई बातचीत नहीं हुई बच्चे से।’ पत्रकार ने पूछा, ‘बच्चे ने कुछ बोला और तुमने काम कर डाला?’ बारी बताता है कि उसके चार बच्चे हैं, सभी शादीशुदा हैं और उनके भी बच्चे हैं। पत्रकार कहता है, ‘तुम्हें ख्याल नहीं आया कि बच्चा मासूम है, वह कैसे बोलेगा?’ दुष्कर्मी के पास इसका कोई जवाब नहीं था।ट्विटर यूजर बोले- पठान ऐसे दिखते हैं!इसके बाद बारी को बोलने का मौका नहीं मिलता और पत्रकार उसे लगातार जलील करता रहता है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ’62 इसकी असली उम्र नहीं है। यह ज्यादा बूढ़ा दिखता है। पठानों के पास ‘असली’ बर्थ सर्टिफिकेट नहीं होता है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘असली पठान ऐसे ही दिखते हैं, वैसे नहीं जैसा आप बॉलिवुड फिल्मों में देखते हैं।’ सोशल मीडिया यूजर्स ने बूढ़े दुष्कर्मी पर अपना गुस्सा जाहिर किया।