Pakistan UAE IMF: पाकिस्‍तान को बड़ी राहत, 1 अरब डॉलर देगा यूएई, कंगाल मुल्‍क को अब आईएमएफ से मिलेगा लोन? – pakistan crisis in hindi pakistan inches closer to imf deal as uae confirms 1bn dollar support

इस्‍लामाबाद:डिफॉल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गए पाकिस्‍तान को खाड़ी देश संयुक्‍त अरब अमीरात से बड़ी राहत मिली है। यूएई पाकिस्‍तान को 1 अरब डॉलर देने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्‍तान के वित्‍त मंत्री इशाक डार ने यूएई के तरफ से इसकी पुष्टि का ऐलान किया। यूएई ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से कहा है कि वह पाक‍िस्‍तान को 1 अरब डॉलर देगा। इससे पहले आईएमएफ ने शर्त रखी थी कि पाकिस्‍तान अपने दोस्‍त देशों सऊदी अरब और यूएई से 3 अरब डॉलर लोन की गारंटी लेकर आए तभी उसे वैश्विक संस्‍था के लोन की अगली किश्‍त मिलेगी।इशाक डार ने कहा कि पाकिस्‍तान अब यूएई से पैसा हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी काम को पूरा कर रहा है। पाकिस्‍तान का दावा है कि यूएई के पुष्टि करने के बाद अब उसे आईएमएफ से लोन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है। हालांकि अभी तक आईएमएफ ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्‍तान को कब लोन की अगली किश्‍त दी जाएगी। डार ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्‍तान का स्‍टेट बैंक अब यूएई से कर्ज को हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी का काम कर रहा है।Pakistan Economic Crisis: विदेशों से कर्ज मांग रहा है पाकिस्‍तान अभी और कंगाल, मुसीबतें होंगी दोगुनी… संयुक्‍त राष्‍ट्र ने दी चेतावनीडिफॉल्‍ट से बचने के लिए आईएमएफ से लोन जरूरीइससे पहले आईएमएफ के साथ बैठक में पाकिस्‍तान ने गुहार लगाई थी कि वह उसके प्रति कुछ नरमी दिखाए और स्‍टाफ लेवल के समझौते पर हस्‍ताक्षर करे। हालांकि अभी तक आईएमएफ लोन देने की समय सीमा नहीं बता रहा है। वहीं पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्राभंडार लगातार सूखता जा रहा है और देश में आर्थिक हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। इस अनुरोध को खुद पाकिस्‍तानी वित्‍त मंत्री ने किया था। हालांकि आईएमएफ ने उन्‍हें ठेंगा दिखा दिया था। आईएमएफ ने एक बार फिर से पेट्रोल की सब्सिडी का मुद्दा उठाया।पाकिस्‍तान और आईएमएफ दोनों ही ने 6 अरब डॉलर के लोन पर अपनी-अपनी राय रखी। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो उसे जून महीने तक इस धनराशि को हासिल करना ही होगा। इससे पहले आईएमएफ को सऊदी अरब ने सूचना दी थी कि वह 2 अरब डॉलर देने के लिए तैयार है। पाकिस्‍तान चीन समेत दुनियाभर से कर्ज की गुहार लगा रहा है। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो किसी भी सूरत में आईएमएफ से लोन मिलना जरूरी है। पाकिस्‍तान अब तक डिफॉल्‍ट हो गया होता लेकिन चीन ने ऐन वक्‍त पर उसकी मदद कर दी। चीन ने पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा कर्ज दे रखा है।