Pakistan University Scandal : Islamia University Bahawalpur Drugs Scandal Police Recovered Thousands Of Indecent Videos From Officer Phone

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में है। छापेमारी में कैंपस से ड्रग्स और अश्लील वीडियो बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर के परिसर में ड्रग्स के इस्तेमाल की घटनाओं की जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। खबरों के मुताबिक स्कैंडल के खुलासे में सामने आया है कि छात्राओं को ब्लैकमेल और उनका शोषण करने के लिए उन्हें ड्रग्स बेचे गए थे। पंजाब पुलिस की एक विशेष रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने दावा किया है कि इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर नशीली दवाओं और यौन शोषण का अड्डा बन चुकी है।यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़े पैमाने पर ड्रग्स के इस्तेमाल की रिपोर्ट सामने आने के बाद आरपीओ बहावलपुर राय बाबर सईद ने जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। कमेटी में एसपी इन्वेस्टिगेशन, डीएसपी क्राइम, डीएसपी लीगल टीम शामिल हैं और संबंधित थाने के SHO और जांच अधिकारी को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। एसपी इन्वेस्टिगेशन को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई हूं… अंजू ने बताया प्रेम कहानी का सच! क्या झूठे हैं नसरुल्लाह के सगाई के दावे?अधिकारी के फोन में हजारों अश्लील वीडियोपूरा मामला इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर के एक ड्रग स्कैंडल का है। जानकारी के मुताबिक घोटाले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एजाज शाह के मोबाइल फोन से 5000 अश्लील वीडियो भी बरामद किए गए हैं। डीपीओ अब्बास शाह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में 113 छात्रों का ड्रग रिकॉर्ड सामने आया है। पुलिस ने छात्रों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें रखने के खिलाफ कार्रवाई के तहत स्टाफ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बरामद किए ड्रग्सपुलिस जांच में दावा किया गया कि छापेमारी के दौरान 400 अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। एक फोरेंसिक जांच भी की गई है और अधिकारियों ने रिपोर्ट पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री को भेज दी है। पुलिस ने विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सैयद एजाज के पास कथित तौर पर ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके मोबाइल फोन से विश्वविद्यालय की महिला अधिकारियों और छात्राओं से जुड़ी अश्लील सामग्री मिली है।